गुजरात के राजकोट में हुए टीआरपी गेम जोन भीषण अग्निकांड में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे को लेकर गुजरात हाई कोर्ट ने स्वत:संज्ञान लिया है। जिसके बाद हाईकोर्ट की स्पेशल ब्रांच के समक्ष सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने कहा यह एक मानव निर्मित आपदा है। गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की है। सुनवाई के इस दौरान कोर्ट की ओर से कहा गया कि यह मानव निर्मित एक आपदा है।
- राजकोट अग्निकांड, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
- कहा— यह आपदा मानव निर्मित
- नगर निगम से हाईकोर्ट ने पूछा सवाल
- आखिर गेमिंग जोन को अनुमति कैसे दी गई
- सरकार और नगर निगम को किया तलब
- सोमवार 27 मई को होगी सुनवाई
- वडोदरा और सूरत और राजकोट नगर निगम से भी स्पष्टीकरण मांगा
- राज्य सरकार के साथ ही सभी नगर निगमों को भी तलब किया
ऐसे में कोर्ट ने यह भी कहा कि राजकोट गेमिंग जोन के निर्माण और उसके संचालन के लिए नियमित और तय नियमों को दरकिनार किया गया है। उनका पालन नहीं किया गया। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड, सरदार पटेल रिंग रोड के साथ एसजी हाईवे पर गेमिंग जोन आमजन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। हाईकोर्ट ने अहमदाबाद के साथ ही वडोदरा और सूरत और राजकोट नगर निगम से भी स्पष्टीकरण मांगा है।
राज्य सरकार के साथ ही सभी नगर निगमों को भी किया तलब
हाई कोर्ट ने कहा कि नगर निगम को यह बताना होगा कि उसने किस कानून के प्रावधान के तहत इस तरह के गेमिंग जोन के संचालने की अनुमति दी थी। हाईकोर्ट की ओर से आदेश दिया गया है कि नगर निगम यह जानकारी एक दिन में उपलब्ध कराए। कोर्ट ने इसके साथ ही अग्नि से सुरक्षा के नियमों के अनुपालन को लेकर भी नगर निगम से स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई सोमवार 27 मई को होगी। हाई कोर्ट ने सोमवार 27 मई को राज्य सरकार के साथ ही सभी नगर निगमों को भी तलब किया है।
मौत का गेमिंग जोन
बता दें शनिवार शाम को गुजरात के राजकोट में एक भीषण हादसा हो गया था। टीआरपी गेम जोन में आग लगने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसमान में एक किमी तक धुएं का गुबार देखा गया। जिसने भी यह भयावह मंजर देखा उसकी रूह कांप गई। स्थानीय लोग अब भी मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू के दौरान आग पर काबू पाने का प्रयास करती नजर आई। अग्निकांड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो आगजनी की भयावह का दर्शा रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरत गेम जोन धू-धू कर जल रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो गर्मी की छुट्टियां चल रहीं हैं। इस मौसम में गेम जोन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे आते हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय भी यहां गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चों की काफी भीड़ थी।