गुजरात के राजकोट में एक भीषण हादसे ने 24 लोगों की जिंदगी खत्म कर दी। यहां शनिवार को एक टीआरपी गेम जोन में आग लग गई थी। जिससे इस घटना में अब तक करीब 24 लोग आग की चपेट में आने से मौत के आगोश में समा गये। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। वहीं गेम जोन में आगजनी से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
CM ने दिये बचाव और राहत कार्य के निर्देश
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने राजकोट की घटना की सूचना मिलते ही इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर की और सीएम ने लिखा राजकोट गेम जोन में आग की घटना में स्थानीय नगर निगम और जिला प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरु करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हादसे में घायलों का समुचित और तत्काल इलाज की व्यवस्था को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
- टीआरपी गेम जोन में भीषण आग
- अब तक 24 लोगों की मौत
- कई बच्चे भी आगजनी का शिकार
- DNA टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसमान में एक किमी तक धुएं का गुबार देखा गया। जिसने भी यह भयावह मंजर देखा उसकी रूह कांप गई। स्थानीय लोग अब भी मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू के दौरान आग पर काबू पाने का प्रयास करती नजर आई।
राजकोट में लगी इस आग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो आगजनी की भयावह का दर्शा रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरत गेम जोन धू-धू कर जल रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो गर्मी की छुट्टियां चल रहीं हैं। इस मौसम में गेम जोन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे आते हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय भी यहां गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चों की काफी भीड़ थी।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो हादसे में मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ने की आशंका बनी हुई है। हादसे में कई शव इतनी बुरी तरह झुलस गए कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है ऐसे में शिनाख्त करने के लिए अब DNA टेस्ट कराया जाएगा।