Gujarat VidhanSabha Election 2022:गुजरात विधानसभा चुनाव के चहले चरण का प्रचार मंगलवार की शाम को थम जाएगा। राज्य में एक दिसंबर को पहले और पांच दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। हम बात करेंगे दूसरे चरण के उम्मीदवारों की। जिनकी ओर से दर्ज हलफनामों का अध्ययन ADR ने किया है। जिसकी रिपोर्ट बताती है कि दूसरे चरण की 93 सीटों पर कुल 833 प्रत्याशी में से 163 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2017 के मुकाबले इसमें इजाफा हुआ है। 2017 में दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 822 उम्मीदवारों में से 101 पर इस तरह के मामले दर्ज थे। वहीं 833 उम्मीदवारों में 245 करोड़पति उम्मीदवार भी हैं। 2017 में दूसरे चरण में इस तरह के उम्मीदवारों की संख्या 199 थी।
दागियों को AAP ने दिया सबसे अधिक टिकट
दोनों चरणों को मिलाकर बात करें तो कुल 1621 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 330 यानी करीब 20 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के हैं। आप के 61 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2017 के मुकाबले दागी उम्मीदवारों में इजाफा हुआ है। 2017 में कुल 238 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज होना बताए गए थे।
60 कांग्रेस और 32 BJP के उम्मीदवार दागी
रिपोर्ट पर भरोसा करें तो कांग्रेस के 60 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। जबकि सत्ताधारी बीजेपी के 32 उम्मीदवारों पर केस चल रहे हैं। करीब 192 उम्मीदवारों पर हत्या, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किये गये हैं। इनमें से 96 उम्मीदवार बीजेपी, कांग्रेस और आप के टिकट पर हैं। पहले चरण के 167 उम्मीदवारों तो दूसरे चरण के कुल 330 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
AAP के 43 उम्मीदवार जिन पर गंभीर मामले
आम आदमी पार्टी के सबसे 43 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। वहीं कांग्रेस की बात करें तो 28 और बीजेपी के 25 उम्मीदवारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अकेले दूसरे चरण में आम आदमी पार्टी के आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की संख्या 29 है।
मैदान में दुष्कर्म और हत्या के आरोपी
चुनाव में 18 उम्मीदवार ऐसे हैंA जिन पर महिला अपराध के मामले दर्ज हैं। एक उम्मीदवार दुष्कर्म का भी आरोपी है तो पांच उम्मीदवारों पर हत्या, 20 पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। दस्करोई से आप उम्मीदवार किरण पटेल पर हत्या का मुकदमा चल रहा है। पाटन के कांग्रेस उम्मीदवार किरीट पटेल पर भी हत्या का मुकदमा चल रहा है। बीजेपी के जेठाभाई घेलाभाई अहीर भरवाड पर दुष्कर्म का केस दर्ज है। जेठाभाई पंचमहल जिले की शेहरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हें।
ये भी पढ़ें-