Gujarat Election 2022:गुजरात विधानसभा चुनाव में पहल चरण में 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण में 788 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सियासी दलों ने प्रचार के दौरानन हर तरह के प्रयास किए। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का लंबा दौर चला। पहले चरण में प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल तक चुनावी मैदान में डटे रहे। इस बीच नेताओं ने कुछ ऐसे भी बयान दिए। जिनसे सर्द मौसम में सियासी हलचल तेज बढ़ गई। गुजरात में पहले चरण के चुनाव प्रचार में नेताओं के बयानों ने खूब खलबली मचाई थी। काफी बवाल हुआ जो अब तक जारी है।
विवादित बयान के लिए जेल गए इटालिया
गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के बयान ने सबसे पहले सुर्खियों बटोरीं। इटालिया के एक के बाद एक कई वीडियो सामने आए थे। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने से गुरेज नहीं किया। वीडियो में कई तरह के अपशब्द उन्होंने कहे। दूसरे वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी की मां को नौटंकीबाज तक कह डाला था। पीएम मोदी के लिए भी कई तरह के अपशब्दों का प्रयोग किये थे। इसे लेकर उनके खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज की गई। इतना ही नहीं गोपाल इटालिया को जेल भी जाना पड़ा था।
प्रचार के दौरान औकात आई कांग्रेस
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने 12 नवंबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। इस दौरान एक टीवी न्यूज चैनल से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि मोदी कभी पटेल नहीं बन सकते। इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए औकात शब्द का उल्लेख किया। पहले तो बीजेपी के नेताओं ने चुप्पी साध रखी फिर करीब दस दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली में कांग्रेस के मिस्त्री पर उनके बयान के लिए पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा वो कहते हैं औकात दिखा देंगे। मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है। हमारी औकात बस सेवा देने की है। वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं। इसके बाद बीजेपी ने इसे चुनाव में जमकर उछाला और पीएम मोदी का अपमान बताया।
कांग्रेस की परेशानी बना खड़गे का रावण वाला बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात की एक चुनावी रैली में पीएम नरेन्द्र मोदी की तुलना रावण से कर दी थी। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा बीजेपी नगर पालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो। क्या मोदी यहां काम करने आएंगे। पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो मोदी को देख कर वोट दो। आपकी सूरत कितनी बार देखना। कॉरपोरेशन में भी आपकी सूरत देखना। MLA के इलेक्शन में भी आपकी सूरत देखना। एमपी इलेक्शन में भी आपकी सूरत देखना। खड़गे ने सवाल करते हुए कहा था कि हर जगह आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?। बीजेपी ने इसे गुजरात और PM मोदी का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। यहां तक कहा गया कि कांग्रेस के लोग हमेशा से गुजरातियों का अपमान करते आए हैं।
राहुल गांधी में दिखने लगे बिस्वा को सद्दाम
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान और टिप्पणी भी सुर्खियों में रही। उन्होंने खूब चुनाव प्रचार किया। सरमा का राहुल गांधी को लेकर दिया गया बयान भी खूब चर्चा में रहा। पिछले हफ्ते उन्होंने अहमदाबाद की रैली में राहुल गांधी के लुक पर तंज किया था। सरमा ने कहा था कि कांग्रेस के एक नेता का लुक बदल गया है। जिसके बाद वह सद्दाम हुसैन की तरह दिखने लगे हैं।। इसके बाद सरमा ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में देखा कि राहुल गांधी को नए लुक से दिक्कत नहीं हैं। जिसके बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल को सलाह देते हुए कहा कि अगर आपको अपना लुक बदलना है तो कम से कम वल्लभभाई पटेल या जवाहरलाल नेहरू जैसा बनाइए। गांधीजी की तरह दिखें तो और भी अच्छा है लेकिन अब आप सद्दाम हुसैन की तरह क्यों दिखते हैं?
यूपी के सीएम योगी ने केजरीवाल को बताया नमूना
गुजरात के चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीजेपी के लिए खूब प्रचार किया। इस दौरान सोमनाथ में एक चुनावी रैली में योगी ने आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नमूना तक कह डाला। बिना अरविंद केजरीवाल का नाम लिए योगी ने कहा यह जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न दिल्ली से यह आतंकवाद का सच्चा हितैषी है। ये राम मंदिर का विरोध करता है। सेना के शौर्य और साहस का सबूत मांगता है। आप लोग इसका कभी विश्वास न करना।