Gujarat Election 2022:बीजेपी और AAP के बाद मैदान में राहुल गांधी,चुनावी सोमवार, BJP-कांग्रेस और AAP का ‘वाॅर’

Delhi MCD Election

पीएम मोदी करेंगे रोड शो, राजकोट और महुधा में राहुल की सभा

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा। सियासी पार्टियों ने इसकी तेयारी तेज कर दी है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के साथ अब कांग्रेस भी चुनाव मैदान में नजर आने लगी है। दोनों दलों के इस धुआंधार प्रचार के बीच कांग्रेस ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों और केजरीवाल के रोड शो के बीच राहुल गांधी  भी एंट्री करने जा रहे हैं।

सुरेंद्रनगर, भरूच और नवसारी में पीएम की रैली

पीएम नरेन्द्र मोदी अपने गृहराज्य गुजरात में लगातार तीसरे दिन सोमवार को मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे। इस दौरान वे सातवीं बार बीजेपी की सरकार बनवाने की अपील करते दिखेंगे। सोमवार को पीएम मोदी की सुरेंद्रनगर के साथ भरूच और नवसारी में रैलियां हैं। जहां वे जनता को संबंधित करेंगे। पीएम सुरेंद्रनगर की रैली से ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश करेंगे तो नवसारी में आदिवासी मतदाताओं पर नजर रहेगी। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता अलग अलग क्षेत्र में रैलियों को संबोधित करे वोट की अपील करते नजर आएंगे।

गुजरात के में रण पहली बार राहुल करेंगे प्रचार

गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में अब तक कांग्रेस नजर नहीं आ रही थी। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के बाद यह उनकी पहली चुनाव सभा होगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी राजकोट और महुधा में चुनावी सभा करेंगे। बता दें इस चुनाव में अभी तक राहुल गांधी ने राज्य में कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं किया था। अब तक वे भारत जोड़ो यात्रा में ही व्यस्त रहे। राहुल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार से भी दूरी बनाए रखी थी। लेकिन गुजरात में वे प्रचार करेंगे। सोमवार को पहली रैली सूरत जिले में संबोधित करेंगे। उसके बाद वे राजकोट के शास्त्री मैदान पर एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम है।

भारत जोड़ो यात्रा ने बदली राहुल की इमेज

गुजरात के अधिकांश कांग्रेस नेताओं का मानना है यह सच्चाई है कि हमने बिग बैंग रैलियों के स्थान पर एक शांत जनसंपर्क कार्यक्रम और बूथ प्रबंधन का विकल्प चुना। हमारे अधिकांश उम्मीदवार जमकर टक्कर दे रहे हैं। गुजरात के नेताओं का मानना है कि भले ही राहुल का अभियान सीमित है। लेकिन इससे बहुत फर्क पड़ेगा क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा की ताकत के साथ आए हैं। जिसने उनकी छवि को पूरी तरह से बदल दिया है। कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी की दुर्दशा 2017 की तुलना में कहीं अधिक खराब है। परिणाम जमीनी हकीकत की गवाही देंगे। भले ही केंद्रीय नेता निजी तौर पर स्वीकार करते हैं कि इस बार पार्टी के लिए कुछ भी रोमांचक नहीं है और वो एक बड़ी जीत के साथ आगे बढ़ रहे हैं। चुनाव के परिणाम हैरान कर सकते हैं।

रोड शो करेंगे आप के केजरीवाल

वहीं दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को एक बार फिर रोड शो के जरिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश करते नजर आएंगे। केजरीवाल पाटीदार समुदाय के गढ़ अमरेली में रोड शो करने जा रहे हैं। दूसरी तरफ पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य आप नेता भी प्रचार में शामिल हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी के पूरे जोरशोर के साथ प्रचार और दावों से भी कांग्रेस बहुत ज्यादा परेशान नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता परेश धनाणी मानते हैं कि आप का फोकस शहरी क्षेत्रों पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में उसका असर नहीं है। प्रदेश के लोग बीजेपी के कुशासन से थक चुके हैं और वे बदलाव चाहते हैं।

Exit mobile version