gujarat election 2022:चुनावी शोर में शामिल हुई चॉपर और चार्टर्ड प्लेन की आवाज,टाइम मैनेजमेंट के लिए चॉपर पर भरोसा

gujarat assembly election Election campaign with chopper and chartered plane

 प्रचार के लिए ‘हवा’ में प्रत्याशी और स्टार प्रचारक

gujarat election 2022:गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी हो गई है। गुजरात के चुनाव प्रचार के शोर में चॉपर और चार्टर्ड प्लेन की आवाज भी शामिल हो गई है। मौसम सर्द है लेकिन गुजरात का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर वार पर पलटवार का दौर जारी है। किस तरह गुजरात के दूर दराज इलाकों में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी जमकर पसीना बहा रहे हैं। चुनावी सभा में पहुंचा भी जरुरी है। ऐसे में सियासी पार्टियां हवा में नजर आ रही है।

खर्च पर चुनाव आयोग की नजर

गुजरात में दो चरणों में मतदान होंगे। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में निर्वाचन आयोग पूरी जतरह से सजग है। प्रत्याशियों और पार्टियों के खर्चो पर नजर रखी जा रही है। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा।पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला होता है लेकिन इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी से चुनाव त्रिकोणीय होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग से लेते हैं अपडेट

चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों के दौरे तय किये जाते हैं इससे पहले चुनावी रैलियों में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसके मद्देनजर राजनीतिक दल मौसम विभाग से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। मौसम पूर्वानुमान की स्टीक जानकारी जुटाने के बाद ही स्टार प्रचारकों को दूर दराज क्षेत्रों में चुनावी प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है।

बीजेपी ने बुक करवाए सबसे ज्यादा प्लेन

समय पर चुनावी सभा में पहुंचना प्रत्याशियों, स्टार प्रचारकों और नेताओं के लिए खासा मुश्किल भरा होता है लेकिन राजनीतिक दल इस दौर में टाइम मैनेजमेंट के लिए चॉपर पर भरोसा जता रहे हैं। बताया जाता है कि चुनावी प्रचार के लिए बीजेपी ने सबसे ज्यादा चार हेलीकॉप्टर और तीन चार्टर्ड प्लेन बुक करवाए हैं। जिससे ताकि एक ही दिन में स्टार प्रचारकों की चुनावी रैली संपन्न हो सके।

सियासी दल चुनावी प्रचार के लिए कराई जा रही चॉपर की बुकिंग पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक है। हालात ये है कि कैंपेनिंग में किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए एडवांस बुकिंग तक की जा रही है। राजनीतिक दलों ने दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद जैसे बडे़ शहरों से हेलीकॉप्टर के साथ चार्टर्ड एयरप्लेन बुक करवा लिए हैं।

कितना किराया है आधुनिक विमानों का

चुनाव प्रचार के लिए चॉपर हेलीकाप्टर का उपयोग आम बात हो गई है। लेकिन इसके लिए प्रत्याशी और पार्टी की जेब से बड़ी रकम खर्च होती है। जेट विमान के लिए करीब 2 से 4 लाख प्रति घंटे तो टर्बोक्रॉप इंजन वाले विमान करीब डेढ़ लाख और डबल इंजन वाले चॉपर के लिए 3 से 4 लाख रुपये तक खर्च कराना पड़ रहे हैं। सियासी पार्टियों से जुड़े लोगों की माने तो चुनाव प्रचार के लिए चॉपर और चार्टर्ड प्लेन की बुकिंग करीब 90 करोड़ रुपये से अधिक तक हो पहुंचने का अनुमान है।

कंपनियों ने बढ़ाया किराया

राजनीतिक पार्टियों की दिलचस्पी विमान सेवा कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। इस क्षेत्र से जुड़ी विमानन कंपनियों को भी मौका मिल तो उन्होंने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। यही नहीं गुजरात के अहमदाबाद सहित कई शहरों की रूटीन फ्लाइटों की कीमतों भी चुनाव प्रचार के दौर में बढ़ गई हैं। जिसका खामियाजा आम यात्रियों को भगतना पड़ रहा है। हेलीकॉप्टर से लेकर चार्टर्ड एयरक्राफ्ट का किराया करीब 20 से 30 फीसदी तक बढ़ गया है।

Exit mobile version