गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा। इससे पहले आज शनिवार 3 दिसंबर को प्रचार प्रसार थम जाएगा। आज प्रचार का अंतिम दिन है। 5 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 जिलों की 93 विधानसभा की सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में कुल 833 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बता दें 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 93 सीटों में से बीजेपी को 51 और कांग्रेस को 39 सीट पर जीत हासिल हुई थी। प्रचार का शोरगुल थमने से पहले आखरी दिन राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगाकर प्रचार मैदान में नजर आ रही हैं।
अंतिम दौर में लगाई पूरी ताकत
गुजरात विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने की कोशिश में जुटे राजनीतिक दल के पास मतदाताओं को लुभाने और प्रचार करने का आज अंतिम मौका है। शनिवार 3 दिसंबर को शाम 5 बजे के बाद प्रचार थम जाएगा। भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता राज्य में आखिरी हुंकार भरते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रचार अभियान को पूरा कर लिया है। इस दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की ओर से तो खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कई रैलियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने गुजरात के इस चुनाव में बीजेपी के लिए शुक्रवार तक प्रचार किया। पीएम मोदी ने 31 से ज्यादा रैलियां की और और तीन बड़े रोड शो किए। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला प्रचार के अंतिम दिन जनसभाएं करेंगे। इस दौरान मंत्री पार्टी की उपलब्धियों का जिक्र कर जनता से वोट की अपील करते दिखाई देंगे। इसके अलावा अभिनेता मनोज जोशी अहमदाबाद के डस्करोई विधानसभा में एक रोड शो करने वाले हैं।
अंतिम दिन नहीं होगी पीएम की सभा
दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नजर नहीं आएंगे। शुक्रवार को उनके प्रचार का अंतिम दिन था। हालांकि भाजपा के आला नेताओं में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दूसरे नेता यहां अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। कांग्रेस की ओर से भी कई नेता और पदाधिकारी चुनावी सभा करेंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से भी अंतिम दिन नेता अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। पार्टी के ज्यादातर प्रदेश स्तर के नेता और प्रत्याशियों का चुनाव पहले चरण में पूरा हो चुका है। ऐसे में वे दूसरे चरण के लिए शुक्रवार से ही प्रचार में जुट गए।
पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र कच्छ के 19 जिलों और राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों की 89 सीटों पर 63.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को अंतिम आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक, 2017 के विधानसभा चुनाव में, पहले चरण में इन्हीं 89 निर्वाचन क्षेत्रों में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान हुआ और इसके साथ ही 788 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गई है। गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 13 अनुसूचित जातिए 27 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस बार राज्य की 182 विधानसभा सीट के लिए कुल 1621 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं। 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
भाजपा चाहती है सत्ते पे सत्ता
साल 2017 के चुनाव में इन 89 सीटों में से भाजपा ने 48 तो कांग्रेस ने 40 सीट जीत थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। राज्य में 27 साल तक शासन करने वाली भाजपा लगातार सातवीं बार सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है। यदि यह सफल होता है, तो यह 2011 तक लगातार सात बार पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने वाली वाम मोर्चा सरकार के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।