गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुकी है।सियासी दलों ने प्रचार अभियान जोर शोर से शुरू कर दिया है। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। पीएम मोदी गुजरात चुनाव के दौरान राज्य भर में करीब 25 रैलियां करने वाले हैं। बीजेपी ने पीएम की रैलियों को लेकर बड़े पैमाने पर योजना तैयार की है। इसका आगाज आज शनिवार से हो रहा है। वलसाड जिले में पहला रोड शो होगा। पीएम मोदी अगले दिन 20 नवंबर को सौराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। जहां वे वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाड जाएंगे। यहां पीएम चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पारडी में पीएम मोदी का रोड शो
पीएम मोदी वलसाड जिले पारडी में रोड शो करने वाले हैं। जिसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और संगठन ने तैयारी पूरी कर ली है। वलसाड की पारडी विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कनु देसाई ने रोड शो के रूट का निरीक्षण किया। वहीं पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास नजर रखी जा रही है। पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 एसपी के साथ 17 डीएसपी, 40 पीआई, 90 पीएसआई समेत 15 हजार पुलिसकर्मी पूरे समय तैनात होंगे।
स्टार प्रचारक बनाकर सौंपा 40 नेताओं को जिम्मा
गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी अपने चुनाव प्रचार में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। पीएम मोदी के अलावा 40 स्टार प्रचारक तय किये हैं। इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह, नितिन गडकरी , राजनाथ सिंह , स्मृति ईरानी, भूपेंद्र पटेल, मनोज तिवारी जैसे बडे़ नाम शामिल हैं। इसके अलावा गुजरात के स्थानीय नेता और मंत्री भी चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगे।
क्या सत्ता का वनवास खत्म कर पाएगी कांग्रेस
बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अबकी बार 150 पार का लक्ष्य तय किया है। चुनावी रण में अमित शाह समेत दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं। वहीं 27 साल से चला आ रहा सत्ता का वनवास भोग रही कांग्रेस भी पूरा दमखम लगा रही है। उसे इस बार सत्ता का वनवास खत्म होने की उम्मीद नजर आ रही है। बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।
wall बनने की कोशिश में केजरीवाल
इधर आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अप्रैल महीने के बाद से ही कैंपनिंग शुरु कर दी थी। आप के नेता लगातार लोगों से मिल रहे हैं। पार्टी संयोजक और दिलली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद गुजरात के लगातार दौरे कर रहे हैं। केजरीवाल गुजरात की जनता के बीच पहुंचकर एक मौका देने की अपील कर रहे हैं। सिस्टम बदल देने, भ्रष्टाचार खत्म करने, मुफ्त बिजली, बेहतर पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का वादा जनता से कर रहे हैं। इस तरह केजरीवाल इस बार बीजेपी के सामने wall बनने की कोशिश में जुटे हैं। गुजरात में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं की सक्रियता ने सत्ताधारी बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है।
बीजेपी का मिशन AAP जीरो
आम आदमी पार्टी की आक्रामक प्रचार की रणनीति को देखते हुए बीजेपी ने भी अपनी चुनावी रणनीति बदल ली है। बीजेपी गुजरात में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलना देना चाहती। इसके लिए पार्टी ने मिशन आप जीरो अभियान शुरू किया है। इसके लिए अब खुद गृह मंत्री अमित शाह मैदान में आ गए हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की चुनावी बाजी जीतने और आम आदमी पार्टी को शून्य सीटों पर समेटने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। एक एक सीट के समीकरणों और हालात का बारीकी से विश्लेषण कर रणनीति बना रहे हैं। बीजेपी का पूरा फोकस ऐसी सीटों पर अधिक है जहां आम आदमी पार्टी उसे कड़ी टक्कर दे सकती है।
ये भी पढे़ं-