ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया। 8 साल का बच्चा तकरीबन दस मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। लिफ्ट में फंसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दस मिनट तक फंसा रहा बच्चा
मामला ग्रेटर नोएडा की निराला एस्पायर सोसाइटी का है। बच्चा चौथी-पांचवी मंजिल के बीच लिफ्ट में फंस गया। आठ साल के बच्चे ने किसी तरह कोशिश की कि लिफ्ट का दरवाजा खुल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा पेरशान होकर साइकिल की सीट पर हाथ मारने लगा।
बच्चों को #लिफ़्ट में अकेले ना जाने दे……..#ग्रेटर_नोएडा की निराला एस्पायर सोसाइटी में एक बच्चा 5वी मंजिल पर करीब 10 मिनट तक लिफ़्ट में फंसा रहा….रो रोकर परेशान बच्चें को नही मिली कोई सहायता…#नोएडा#Noida#Lift pic.twitter.com/Q2PkTX24Kg
— Dharamvir Sharma (@DharamvirNews) December 3, 2022
रोने की आवाज़ सोसाइटी के लोगों ने सुनी
बच्चा लिफ्ट से निकलने की कोशिश करता रहा लेकिन लिफ्ट का गेट नहीं खुला। इससे बच्चा घबरा गया और जोर जोर से रोने लगा। उसके रोने की आवाज सोसाइटी के लोगों ने सुनी। बच्चो की रोने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और बच्चे को लिफ्ट से निकाला। लिफ्ट से निकालने के बाद बच्चे के परिवार वालों ने जमकर बवाल काटा। सोसाइटी में इसकी शिकायत हुई।
लिफ्ट में फंसने का ये पहला मामला नहीं है
बच्चों के लिफ्ट में फसंने का ये पहला मामला नहीं है। ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी से हर अगले दिन लिफ्ट खराब होने की शिकायत आती हैं। इससे पहले ग्रेट नोएडा की ही एक सोसाइट में लिफ्ट में तीन बच्चियां फंस गई थी। उन बच्चियों को भी निकाल लिया गया। तेजी से बनती सोसाइटी में सिक्युरिटी और प्रबंधन पर ध्यान देना जरूरी है। आमतौर पर सीसीटीव्ही फुटेज में इस तरह की घटनाऐं कैप्चर होती हैं और वीडियों वायरल हो जाते हैं। इस तरह के वीडियो से सबक लेना जरूरी है।