IAS परी विश्नोई वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। लेकिन एक और वजह है जिसके चलते इन दिनों उनकी चर्चा है। परी विश्नोई इसी महीने की 22 तारीख को हरियाणा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से उनकी शादी होने वाली हैं। राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई सिक्किम में एसडीएम के पद पर हैं लेकिन उन्हें हरियाणा कैडर मिल गया है।
- BJP के विधायक की दुल्हन बनेंगी IAS परी
- शाही शाही का 3 राज्य में रिसेप्शन
- 3 लाख लोगों को दिया शादी का न्योता
- भव्य बिश्नोई के दादा रह चुके हैं CM
बता दें भव्य विश्नोई हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं। बीजेपी पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य की शादी राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई से होने जा रही है। आईएएस परी बिश्नोई सिक्किम में एसडीएम के पद पर थीं, जिन्हें हाल ही में केन्द्र सरकार ने हरियाणा कैडर दिया है। बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई साउथ ऑक्सफोर्ड से डिग्री हासिल कर चुके हैंं। भव्य और परी की शादी भी बड़े ही भव्य तरीके से होने वाली है। इस भव्य शादी में करीब तीन लाख से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे।
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई कुलदीप बिश्नोई का कहना है जब उनकी शादी हुई थी। तब पिता खुद आदमपुर के गांवों में न्योता देने गए थे। उन्हीं के पदचिन्ह पर चलते हुए अब वे अपने बेटे भव्य की शादी का न्योता देने गांव पहुंचे हैं। भव्य और परी की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। इसके बाद पहला रिसेप्शन राजस्थान के पुष्कर में 24 दिसंबर को होगा। जिसमें 50 हजार लोग पहुंच सकते हैं। उनके खुद के हलके हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा में 26 दिसंबर को रिसेप्शन होगा। जिसमें डेढ़ लाख से अधिक लोग पहुचेंगे। वहीं 27 दिसंबर के दिन दिल्ली में भव्य रिसेप्शन होने वाला है। इस रिसेप्शन में करीब तीन हजार से अधिक वीवीआईपी, केंद्रीय मंत्री के साथ अधिकारी पहुचेंगे।