विधानसभा चुनाव से पहले सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर सीएम गहलोत, क्यों पसंद आ रहा उज्जैन का महाकाल लोक

मध्य प्रदेश की तरह अब राजस्थान कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर आगे बढ़ती नजर आ रही है। इसकी शुरुआत उस समय हो गई थी जब श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा की गई। दरअसल पिछले दिनों एमपी में प्रियंका गांधी ने चुनावी दौरे की शुरुआत नर्मदा पूजा और आरती से की थी। उस समय यह साफ कर दिया था कि कांग्रेस आलाकमान भी सॉफ्ट हिंदुत्व के मसले पर कमलनाथ के साथ है। यही राह राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पकड़ ली है। पिछले कई दिनों में सीएम अशोक गहलोत मंदिरों में दिखाई दिये। इतना ही नहीं रविवार को गहलोत अचानक से जयपुर के गोविंददेव मंदिर पहुंचे। वहां खड़ी महिलाओं से चर्चा की। सीएम ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।

सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि जिस तरह से काशी विश्वनाथ और उजजैन का महाकाल मंदिर को भव्य बनाया गया है। उनकी इच्छा है कि उसी तर्ज पर जयपुर में गोविंद देवजी मंदिर का भव्य तरीके से निर्माण हो। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने कहा हम चाहते हैं कि काशी विश्वनाथ और महाकाल के मंदिर के तर्ज़ पर गोविंद देव जी मंदिर का भव्य निर्माण हो। जिससे आने वाले 10 साल तक सुविधा मिले। ये मंदिर लाखों लोगों के आस्था का केंद्र है। इसलिए उसके अनुरूप मंदिर का निर्माण होना चाहिए। इसी प्रयास के तहत 25 करोड़ पास किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर 100 करोड़ कर दिया गया। डीपीआर बन रही है। तैयार होते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। यह प्रयास है। बता दें कि सीएम गहलोत ने मार्च महीने में जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर, अजमेर के पुष्कर और डुंगरपुर जिले में बेनेशे्वर धाम मंदिर के विकास के लिए पैकेज की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर गोविंद देवजी मंदिर का विकास किया जाएगा। सीएम गहलोत ने कहा था कि तीर्थराज पुष्कर के विकास के लिए पुष्कर विकास प्राधिकरण की स्थापना की जाएगा और बेनेश्वर धाम में 100 करोड़ की लागत से विकास कार्य किया जाएगा।

100 करोड़ रुपये में होगा गोविंददेव जी मंदिर का पुर्ननिर्माण

दरअसल मध्यप्रदेश कांग्रेस को भले ही उज्जैन के महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार की गंध आ रही हो लेकिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को उज्जैन का महाकाल लोक खासा पसंद आ रहा है। सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि जिस तरह से काशी विश्वनाथ और उजजैन का महाकाल मंदिर को भव्य बनाया गया है। उनकी इच्छा है कि उसी तर्ज पर जयपुर में गोविंद देवजी मंदिर का भव्य तरीके से निर्माण हो। सीएम गहलोत ने रविवार को मंदिर का दर्शन किये और वहां मौजूद श्रद्धालु महिलाओं से भी बात की। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने कहा हम चाहते हैं कि काशी विश्वनाथ और महाकाल के मंदिर के तर्ज़ पर गोविंददेवजी मंदिर का भव्य निर्माण हो।  सीएम ने कहा डीपीआर बन रही है, जिसके तैयार होते ही कार्ययोजना पर काम शुरू हो जाएगा। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा। जयपुर श्रीगोविंद मंदिर में बहनों से मिली प्रभु कृपा और जनसेवा के आशीष ने राहत के संकल्प को शक्ति प्रदान की है। बता दें इसके कुछ घंटों के बाद ही सीएम गहलोत ने श्री कृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा की। जिसके कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं।

Exit mobile version