राज्यपाल का अभिभाषण,बोले मप्र के राज्यपाल,बदलाव लायेगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, नेता प्रतिपक्ष ने बताया पुरानी बोतल में नई शराब

governor speech Ladli Behna Yojana opposition leader

भोपाल। मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 27 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण हुआ। जिसमें राज्यपाल ने सरकार के कामकाज और योजनाओं का उल्लेख किया। वहीं 1 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में शिवराज सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे। बता दें साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में यह बजट मौजूदा शिवराज सरकार का अंतिम बजट होगा। जिसमें कई लोक लुभावनी घोषणाएं किये जाने की उम्मीद नजर आ रही है। सत्र 27 मार्च तक चलेगा। इस 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी।

पीएम का संकल्प पूरा कर रही सरकार

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा में अभिभाषण के दौरान कहा कि उन्हें खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम और आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। इसके लिए हर संभव योगदान दे रहा है। राज्यपाल ने कहा जी-20 की आठ बैठकों की मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली है। जो बड़ी जिम्मेदारी है। इससे राज्य की छवि दुनिया भर में में उज्ज्वल हुई है।

मेरी सरकार ने लागू किया पेसा एक्ट

राज्यपाल ने कहा 15 नवंबर 2022 को राज्य में पेसा एक्ट लागू किया गया है। यह तारीख अमर हो गई। इतिहास में दर्ज की गई है। पेसा कानून लागू होने से जनजाति वर्ग के लोगों को जल, जंगल, जमीन से जुडे़ अधिकारों में शक्ति संपन्न बनाया गया है। उन्होंने कहा साल 2021 और 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव जनजातीय सेनानायकों की गौरवगाथाओं के साथ परिपूर्ण रहा । रानी कमलापति और टंट्या भील को सम्मान दिया और उनके नाम पर सरकार ने रेलवे स्टेशन
का नाम रखकर अपने नायकों के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

तीन साल में 17500 करोड़ की सड़कें बनीं

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा तीन साल में 17500 करोड़ से अधिक की लागत की सड़कें बनी हैं। इतना ही अटल टनल और नर्मदा-विंध्य एक्सप्रेस-वे विकास के नए मार्ग साबित हो रहे हैं। राज्य में सामान्य जन भी हवाई यात्रा के सपने पूरे कर रहा है। नए हवाई अड्डों के निर्माण से साकार होंगे। इतना ही नहीं राज्य में सिंचाई क्षमता को लगातार विकसित किया जा रहा है। राज्य में संत रविदास महाराज का स्मारक बनाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार अपने प्रदेश की महिलाओं का शक्तिसंपन्न करने के लिए सीएम लाडली बहना योजना ला रही है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंदसिंह ने इसका पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा सरकार नई बोतल में पुरानी शराब पेश कर रही है। मप्र में विकास नहीं विनाश की ओर जा रहा है। उन्होंने बीजेपी को हिटलर की अनुयायी पार्टी बताया और कहा
राज्य सरकार को आदिवासियों के साथ महिलाओं पर भी अत्याचार कर रही है। सत्र के दौरान इन मुददों को सदन में उठाया जाएगा।

Exit mobile version