गोरखपुर के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात शहर के चार रैन बसेरों का निरीक्षण किया। सीएम योगी रेलवे स्टेशन के साथ ही कचहरी बस स्टेशन और झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों में पहुंचे। जहां सीएम ने वहां ठहरे लोगों से बातचीत की।
- गोरखपुर में लिया सीएम योगी ने रैन बसेरों का जायजा
- कंबल बांटते समय CM ने ली सांसद रवि किशन की चुटकी
- सीएम ने कहा कभी अच्छा काम भी कर लिया करो
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया रैन बसेरों का जायजा
- रैन बसेरा रेलवे स्टेशन,रैन बसेरा
- बस स्टेशन कचहरी रैन धर्मशाला बसेरा
- गोरखनाथ झूलेलाल मंदिर रैन बसेरे का किया निरीक्षण
- सीएम योगी ने लोगों को कंबल और भोजन के पैकेट बांटे
- सीएम योगी के साथ सांसद रवि किशन भी रहे मौजूद
इस दौरान सीएम योगी के साथ बीजेपी सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे। जिनकी चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा अरे कभी कभी अच्छा काम भी कर लिया करो। सीएम की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। वहीं सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी से अच्छी सुविधाएं दीं जाएं।
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश में हर जरूरतमंद को सम्मानजनक आश्रय देने के लिए काम किया जा रहा है। इसके लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा इसके लिए ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्र में भी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए गए हैं। शहर में किसी काम से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के ठहरने के लिए सरकार की ओर से निशुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।
शीतलहर से बचाव के लिए दी गई हर जिले को धनराशि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि भीषण ठंड और शीतलहर से आमजन के बचाव के हर जरुरी इंतजाम किये जा रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पहले चरण में चार लाख लोगों को राज्य में बने कंबलों का वितरित किये जाने के लिए हर जिले को पर्याप्त धनराशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन को यह निर्देश दिये गये हैं कि जरूरतमंद लोगों की सूची बनाई जाए, उन्हें कंबल वितरण सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा दस साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भाी आवास उपलब्ध कराया गया। प्रदेश में 56 लाख परिवारों को सरकार ने पक्के आवास उपलब्ध कराए हैं। इसके अतिरिक्त चार लाख लोगों को शीघ्र ही आवास उपलब्ध करा दिये जाएंगे।
इसके बाद भी जो लोग शहरी क्षेत्र में इलाज कराने या किसी दूसरे काम से शहर आते हैं और उनके पास रात रुकने के लिए होटल या किराए पर रहने की क्षमता नहीं होती। ऐसे में उनके लिए डबल इंजन की सरकार ने शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के जरिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।
(प्रकाश कुमार पांडेय)