कारोबार: सोने की कीमतों में बंपर आया उछाल, जानें चांदी के क्या हैं हाल…! 1 साल में 32 % बड़े सोने के दाम

Gold prices increased by more than 32 percent in Delhi bullion market

 

कारोबार: सोने की कीमतों में बंपर आया उछाल, जानें चांदी के क्या हैं हाल…! 1 साल में इतने प्रतिशत बड़े सोने के दाम

 

सोने की कीमतों में पिछले करीब 32 प्रतिशत से अधिक वृद्धि  हुई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार 23 जनवरी को सोने की कीमत में 170 रुपये वृद्धि दर्ज की गई। जिससे कीमतें बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची हैं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि एक दिन पहले बुधवार को सोना 82 हजार 730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

सर्राफा बाजार में आई पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिविटी

सोने की कीमत बढ़कर हुई 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम

एक साल में 20,180 प्रति 10 ग्राम बढ़ी कीमत 

चांदी की कीमतें 500 रुपये घटी चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम

आभूषण और खुदरा विक्रेताओं में बढ़ती मांग

 

सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिविटी देखने को मिली रही है। दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो गुरुवार को यहां सोने की कीमतों में 170 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। जिससे कीमतें बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने

सोने का भाव पिछले करीब एक साल के दौरान 20,180 रुपये यानी 32.17 प्रतिशत बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। पिछले साल 23 फरवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत 62,720 रुपये पर थी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। पिछले सात कारोबारी सत्रों की बात करें तो 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 2,320-2,320 रुपये की तेज दर्ज की गई हैं। वहीं चांदी की कीमतें 500 रुपये घटकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गईं। बुधवार को चांदी के भाव 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थे।

सर्राफा कारोबारियों की माने तो सोने की कीमतों में तेजी का कारण आभूषण और खुदरा विक्रेताओं में बढ़ती मांग के साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मजबूत रुख भी है। विदेशी बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा करीब 13.20 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,757.70 डॉलर प्रति औंस रहा। विशेषज्ञों की माने तो अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में सुधार के चलते गुरुवार को सोने की कीमतें स्थिर से नकारात्मक स्तर पर रहीं।

सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ रहे हैं। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बाद से इसके दाम में तेजी आई है। वहीं एशियाई बाजार में चांदी कॉमेक्स वायदा करीब 1.03 फीसदी गिरकर 31.10 डॉलर प्रति औंस रहा। पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version