पाकिस्तान के स्टार एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। अरशद ने जेवलिन थ्रो में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को पछाड़ कर गोल्ड पर निशाना साधा। जीतकर पाकिस्तान लौटने के बाद से गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम पर लगातार चौतरफा तोहफों की बारिश हो रही है।
*पाक पीएम ने 15 करोड़ देने की घोषणा करी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में नदीम के सम्मान में आयोजित एक विशेष समारोह में इस स्टार एथलीट को 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। शरीफ ने यह घोषणा पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के मियां चन्नू जिले के एक गांव में नदीम के घर जाने और उन्हें 10 करोड़ रुपये का चेक सौंपने के कुछ घंटों बाद की।
*नई कार मिली भेट
मरियम ने उन्हें एक नई कार की चाबियां भी सौंपी जिसका विशेष पंजीकरण नंबर ‘पीएके 92.97’ है जो पेरिस में नदीम द्वारा 92.97 मीटर के थ्रो को दर्शाता है जो एक ओलंपिक रिकॉर्ड है। नदीम के कोच सलमान इकबाल बट को भी 50 लाख रुपये (18 हजार डॉलर) दिए गए।
*पाकिस्तानियों की खुशिया हुई दोगुनी
शरीफ ने नदीम के लिए इनामी राशि की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘आपने 25 करोड़ पाकिस्तानियों की खुशी दोगुनी कर दी है क्योंकि हम कल अपना स्वतंत्रता दिवस भी मनाएंगे।’’ शरीफ ने कहा, ‘‘नदीम ने अपनी दिन-रात की कड़ी मेहनत, माता-पिता की प्रार्थनाओं और कोच के प्रशिक्षण से दुनिया भर में पाकिस्तान का नाम ऊंचा किया है। आज हर पाकिस्तानी खुश है और पूरे देश का मनोबल आसमान छू रहा है।’’
*40 वर्षों बाद पाकिस्तान आया ओलंपिक मेडल
नदीम ने 40 वर्षों में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक स्वर्ण जीता। इससे पहले पुरुष हॉकी टीम ने 1984 के लॉस एंजिलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। पाकिस्तान का पिछला ओलंपिक पदक 1992 के बार्सीलोना खेलों में हॉकी का कांस्य पदक था।