रीवा पहुंचे पीएम मोदी ने दी विकास कार्यों की सौगात,4 लाख से अधिक हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

Rewa PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे विंध्य अंचल के रीवा पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रीवा-इतवारी ट्रेन समेत तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएं कर रवाना किया। रीवा के लोगों को तीन नई ट्रेनों रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन की सौगात दी। साथ ही रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने रीवा के एसएएफ ग्राउंड में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में रिमोट दबाकर पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए बनाए गए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ भी किया। पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।

Exit mobile version