आमचुनाव से पहले कर्नाटक में चढ़ा सियासी पारा …BJP नेता और पूर्व सीएम येदियुरप्पा पर यौन उत्पीड़न का आरोप,एफआईआर दर्ज

General elections Karnataka political mercury BJP leader former CM Yediyurappa sexual harassment allegations FIR registered

लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक की राजनीति मेंं सियासी बवाल मच गया है। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। इस मामले में बेंगलुरु के एक पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO और 354 (ए) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर 17 साल की एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में की शिकायत की थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। लड़की की मां की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस 2012 यानी POCSO के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि यह मामला गुरुवार देर रात बेंगलुरु के पुलिस ​थाने में दर्ज किया गया है।

कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुदुरप्पा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के अनुसार POCSO अधिनियम की धारा 8 और IPC की धारा 354 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता 17 साल की है और अपनी मां के साथ बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन गई थी। जहां शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं चर्चा है कि यौन उत्पीड़न की यह कथित घटना पिछले माह 2 फरवरी को हुई थी। शिकायतकर्ता और उसकी मां जब यौन उत्पीड़न के ही एक अन्य मामले में कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा से मदद मांगने गई थी।

बीएस ने दी सफाई- महिला की मदद के लिए उन्होंने पुलिस को किया था फोन

इस आरोप और एफआईआर को लेकर बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनके पास कुछ दिन पहले एक महिला घर पर आई थी। जिसने रोते हुए कहा था उसे कुछ समस्या है। जब उन्होंने उससे पूछा कि मामला क्या है और उन्होंने स्वयं आगे रहकर पुलिस अधिकारियों को फोन किया था। पुलिस कमिश्नर को इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए उनसे उस महिला की मदद करने को कहा था। हालांकि बाद में महिला उनके ही खिलाफ बोलने लगी। येदियुरप्पा ने कहा उन्होंने यह पूरा मामला पुलिस कमिश्नर के ध्यान में लाया है। बुधवार को पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। आगे देखते हैं क्या होता है। वे इसमें क्या कर सकते हैं। वे यह नहीं कहेंगे कि इसके पीछे किसी तरह की कोई राजनीतिक साजिश है।

राज्य के गृहमंत्री बोले-कानून अपना काम कर रहा है

इधर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का भी इस मामले में बयान सामने आया है उन्होंने बताया बुधवार की रात करीब दस बजे एक महिला ने येदियुरप्पा के खिलाफ इस तरह की एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जब तक जांच होगी और उन्हें सच्चाई नहीं पता होगी वे कुछ भी खुलासा नहीं कर सकते। जी परमेश्वर ने कहा क्योंकि यह एक बहुत ही संवेदनशील बात है क्योंकि इसमें एक पूर्व सीएम शामिल हैं। उन्हें नहीं लगता कि इस मामले में कोई राजनीतिक एंगल होगा।

Exit mobile version