आम बजट 2023:बजट पर किसने क्या कहा

बजट 2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बजट में इनकम टैक्स के स्लैब बढ़ने से आम आदमी के लिए बड़ी राहत है लेकिन राजनैतिक दल इस बजट को लेकर क्या प्रतिक्रिया दे रहे है बताते हैं आपको।

मायावती ने कहा अपर मिडिल क्लास बना लोअर मिडिल क्लास

बजट को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने क्रेंद सरकार पर निशाना साधा। मायवती ने कहा कि देश में पहले की तरह 9 वर्षों से बजट आते रहे जाते रहे जिसमें घोषणाओं की उम्मीदो की बरसात की जाती रही। किन्तु सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास गरीबी बेरोजगारी और मंहगाई की मार के कारण लोअर मिडिल क्लास बन गया। अति दुखद।

मायावती के मुताबिक बजट कोई खास नहीं है कोई सरकार पिछले साल की कमियां नही बताती है।

अखिलेश यादव ने कहा इस बजट में चंद बड़े लोगों का फायदा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा

कि सरकार दस साल पूरे करने जा रही है । भाजपाई बजट मंहगाई और बेरोजगारी की ओर बढाता है। ये चंद बड़े लोगों को फायदा बनाने के लिए बनता है। किसानों गरीब मजदूर युवा और महिला को इससे आशा नहीं है।

आप सांसद और विधायक ने कसा तंज

आप के सासंद संजय सिहं और विधायक नरेश बलियान ने भी बजट पर सरकार को आडे हाथों लिया । संजय सिहं ने ट्वीट किया औऱ कहा कि पचास नए एयरपोर्ट किसको देगें साथ ही कि न किसोन को एम एस पी मिला न कनौजवानों को रोजगार। तो विधायक नरेश बलियान ने तंज कसा कि पुराने बजट में 100 समार्ट सिटी के लिए करोड़ों रूपए फायनेंस हुए थे।

 

कांग्रेस ने बताया जुमला

कांग्रेस के राष्ट्रीय   अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे  ने मोदी सरकार के बजट को जुमला बताया है।

 

पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बजट को जनविरोधी बताया ,वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बजट की जमकर तारीफ की।

Exit mobile version