वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बजट में इनकम टैक्स के स्लैब बढ़ने से आम आदमी के लिए बड़ी राहत है लेकिन राजनैतिक दल इस बजट को लेकर क्या प्रतिक्रिया दे रहे है बताते हैं आपको।
मायावती ने कहा अपर मिडिल क्लास बना लोअर मिडिल क्लास
बजट को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने क्रेंद सरकार पर निशाना साधा। मायवती ने कहा कि देश में पहले की तरह 9 वर्षों से बजट आते रहे जाते रहे जिसमें घोषणाओं की उम्मीदो की बरसात की जाती रही। किन्तु सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास गरीबी बेरोजगारी और मंहगाई की मार के कारण लोअर मिडिल क्लास बन गया। अति दुखद।
मायावती के मुताबिक बजट कोई खास नहीं है कोई सरकार पिछले साल की कमियां नही बताती है।
2. साथ ही, सरकार की आन्तरिक व आर्थिक नीति से देश में अमन-चैन, सुख-समृद्धि, विकास व खुशहाली के उस माहौल का अभाव जिससे अपार गरीबी व बेरोजगारी दूर होकर यहाँ लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर हो। जनता की जेब खाली किन्तु कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना देश की प्रगति हेतु घातक।
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2023
अखिलेश यादव ने कहा इस बजट में चंद बड़े लोगों का फायदा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा
कि सरकार दस साल पूरे करने जा रही है । भाजपाई बजट मंहगाई और बेरोजगारी की ओर बढाता है। ये चंद बड़े लोगों को फायदा बनाने के लिए बनता है। किसानों गरीब मजदूर युवा और महिला को इससे आशा नहीं है।
भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी।
भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2023
आप सांसद और विधायक ने कसा तंज
आप के सासंद संजय सिहं और विधायक नरेश बलियान ने भी बजट पर सरकार को आडे हाथों लिया । संजय सिहं ने ट्वीट किया औऱ कहा कि पचास नए एयरपोर्ट किसको देगें साथ ही कि न किसोन को एम एस पी मिला न कनौजवानों को रोजगार। तो विधायक नरेश बलियान ने तंज कसा कि पुराने बजट में 100 समार्ट सिटी के लिए करोड़ों रूपए फायनेंस हुए थे।
न किसानो की MSP बढ़ी।
न नौजवानों को रोज़गार मिला।
लेकिन ये मोदी जी का अमृत काल है।
निर्मला जी कह रहीं हैं “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई”
किसकी?— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2023
कांग्रेस ने बताया जुमला
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने मोदी सरकार के बजट को जुमला बताया है।
हर घर महँगाई है, आम इंसान की आफ़त आई है !
बजट में ऐसा कुछ नहीं है जिससे रोज़मर्रा की वस्तुओं के दामों में कोई भी कमी आये !
आटा, दाल, दूध, रसोई गैस – सबका दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने देश को लूटा है ! #Budget2023
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 1, 2023
पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बजट को जनविरोधी बताया ,वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बजट की जमकर तारीफ की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी ने जो बजट पेश किया है वो अमृत काल में एक नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा। #AmritKaalBudget #Budget2023 #UnionBudget2023
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 1, 2023