क्या बदलेगा मुख्यमंत्री, गहलोत पहुंचे दिल्ली!

क्या बदलेगा मुख्यमंत्री, गहलोत पहुंचे दिल्ली!

पंजाब कांग्रेस में उठे सियासी तूफान का असर अब कांग्रेस शासित राज्यों में भी दिखाई देने लगा है. कांग्रेस में चल रही आपसी अंदरूनी लड़ाई के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शनिवार को दिल्ली पहुंचे है. गहलोत करीब 8 महीने बाद दिल्ली पहुंचे है. सूत्राें का कहना है कि सीएम गहलोत कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद या पहले कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर सकते है. सूत्रों का कहना है कि सीएम गहलोत राज्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आलाकमान से चर्चा कर सकते है.

राहुल गांधी ने लिया सिद्धू पर बड़ा फैसला!

दरअसल, दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. लेकिन सूत्रों का कहना है कि CM गहलोत सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते है. साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी आलाकमान से मुलाकात कर सकते है. हालांकि दोनों मुख्यमंत्रियों की चर्चा इसलिए है, क्योंकि पंजाब मसले के बाद से राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आपसी घमासान काफी बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ में टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल के बीच ढाई-ढाई साल का फॉमूला की खबरे आती रही है, तो वही राजस्थान में गहलोत पायलट के बीच पहले से ही मतभेद जारी है.

कांग्रेस की बड़ी बैठक, अध्यक्ष पर हो सकता है फैसला

बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी में राजनीतिक खिंचतान और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी. साथ ही पार्टी स्थायी अध्यक्ष को लेकर भी मंथन किया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीख भी बैठक में तय की जा सकती है. कांग्रेस की इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस से 4 नेता शामिल होंगे. जिनमें सीएम अशोक गहलोत, रघुवीर सिंह मीणा, भंवर जितेन्द्र सिंह, डॉ. रघु शर्मा शामिल है.

Exit mobile version