मुंबई: दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर शख्स गौतम अडाणी कुछ ही हफ्तों में नंबर-2 की पोजिशन पर पहुंच सकते हैं। इस समय लग्जरी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं।
एक साल में अडानी की संपत्ति 57.5% बढ़ी
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एक साल में अडानी की संपत्ति 57.5% बढ़ी है। अब अडानी की संपत्ति बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
इस बीच मस्क की संपत्ति 49.3% घट गई है। मस्क की संपत्ति अब 11.34 लाख करोड़ रुपए रह गई है। यानी अब मस्क और अडानी की संपत्ति में सिर्फ 1.34 लाख करोड़ रुपए का ही अंतर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क की दौलत में गिरावट और अडानी की तेजी की मौजूदा रफ्तार अगर जारी रही तो अडानी मस्क को बहुत जल्दी ही पीछे छोड़ सकते हैं।
बर्नार्ड अरनॉल्ट सबसे अमीर हैं
लग्जरी-गुड्स पावरहाउस LVMH के पीछे फ्रांसीसी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट ने पिछले महीने ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर ट्विटर के मालिक एलोन मस्क को पीछे छोड़ दिया। अरनॉल्ट 13.40 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
मस्क ने Twitter खरीदने के लिए टेस्ला के शेयर बेचे
अक्टूबर 2022 में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलोन मस्क ने Twitter को 44 अरब डॉलर में खरीदा। इसके बाद मस्क ने इसकी कीमत चुकाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर बेच दिए। तब से टेस्ला कंपनी की संपत्ति कम हो गई । लेकिन इसके बाद भी मस्क दुनिया के दूसरे अमीर शख्स बने रहे ।
मस्क को चुनौती दे रही हैं अडानी
मस्क को गौतम अडानी अब चुनौती दे रहे है। अडानी की संपत्ति में जिस तेजी से इजाफा हुआ उससे साफ है कि वो एलन मस्क की जगह ले सकते हैं। अडानी की सपंत्ति की इस तेजी से बढ़ना औऱ मस्क के संपत्ति कि गिरने का जो अनुपात है उससे साफ है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो अडाणी दुनिया के दूसरे अमीर शख्स होगें।
देखें वीडियो