गौतम अडाणी दुनिया के दस अमीरों की लिस्ट से बाहर ग्यारहवें नंबर पर आए

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का पड़ा असर

 

इस वक्त देश के अमीरों में से एक अडाणी ग्रुप को लेकर चर्चा जोरों पर है। गौतम अडाणी टाप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अड़ाणी ग्रुप विश्व के अमीरों की लिस्ट में ग्यारहवें नंबर पर आ गया है। इसकी वजह है वजह है एक रिपोर्ट । इस रिपोर्ट के चलते गौतम अडाणी जो विश्व के तीसरे नंबर के अमीर हैं वो सीधे अमीरी के तीसरे पायदान से लुढ़क कर सातंवे पर आ गए और फिर ग्यारहवें नंबर पर।

जिस रिपोर्ट के कारण अडानी अमीरी की एक साथ आठ सीढियां नीचे आ गए वो रिपोर्ट है हिंडनबर्ग की। अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भारत पर साजिश के तहत हमला बताया है। ग्रुप ने 413 पन्नों का जवाब जारी किया। इसमें लिखा है कि अडाणी समूह पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। ग्रुप ने यह भी कहा कि इस रिपोर्ट का असल मकसद अमेरिकी कंपनियों के आर्थिक फायदे के लिए नया बाजार तैयार करना है।

Exit mobile version