यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसे भाई अशरफ अशरफ की हत्या के बाद मामले में नया मोड़ आया है। अशरफ की बेवा पत्नी जैनब पिछले दिनों लगातार वकील विजय मिश्रा के संपर्क में थी। पुलिस को इस बात की जानकारी दरअसल विजय मिश्रा के मोबाइल की सीडीआर से मिली है।
- वकील विजय मिश्रा और जैनब की मुलाकात
- वकील के वाट्सएप चैट में मिली कई जानकारी
- क्या ये चैट अशरफ की पत्नी के हैं!
- जैनब पर पुलिस कर सकती है इनाम घोषित
एक दो बार नहीं विजय और जैनब के बीच कई बार आपस में बातचीत हुई है। दोनों इंटरनेट कॉल के जरिए संपर्क में रहते थे। बता दें गिरफ्तारी के बाद पुलिस को विजय मिश्रा का मोबाइल फोन मिला था। जिसमें कुछ वाट्सएप चैट भी मिले। ऐसी आशंका जताई जा रही है यह चैट अशरफ की पत्नी के हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस वकील विजय मिश्रा का मोबाइल पूरी तरह से जांचने में जुटी है। इसके साथ कई अन्य पहलुओं पर भी पुलिस की पड़ताल जारी है।
जैनब पर इनाम घोषित करेगी पुलिस
गैगस्टर अतीक और अशरफ की करोड़ अरबों की बेनामी संपत्तियों पर अब परिवार के साथ दूसरे माफिया की नजर है। जिसे बेचने में जैनब उर्फ रुबी का भी नाम सामने आया है। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस अब रूबी यानी जैनब पर भी पुलिस जल्द ही इनाम घोषित कर सकती है। जल्द ही इनाम की राशि को लेकर इस मामले में कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की हत्या में बैरेटा पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। यूएसए मेड बैरेटा पिस्टल से भी उमेश और सरकारी गनर की हत्या की गई थी। वहीं एफएसएल की रिपोर्ट में पिस्टल से फायरिंग के सुबूत सामने आए हैं। पुलिस अब यूएसए मेड बैरेटा पिस्टल की तलाश में जुट गई है।
अहम साक्ष्य होगी पिस्टल
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को जिस पिस्टल की तलाश है वह मिल जाती है तो पिस्टल की बरामदगी उमेश पाल हत्याकांड में अहम साक्ष्य साबित हो सकती है। इस पिस्टल की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। बता दें गैगस्टर अतीक ने रिमांड के दौरान बैरेटा पिस्टल की जानकारी दी थी। पुलिस को जानकारी मिली थी ,लेकिन पुलिस बैरेटा पिस्टल को बरामद नहीं कर सकी। वहीं पुलिस को शक है कि फरार शाइस्ता परवीन और जैनब यानी रुबी ने बैरेटा पिस्टल को छिपा दिया ।