राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसकी सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर अबतक की सबसे बड़ी रिहर्सल की। एजेंसियों ने सुरक्षा के प्रबंधन का जायजा लिया। शनिवार की सुबह से देर रात तक तीन बार कारकेड के साथ पूरी रिहर्सल की गई। बता दें देश में पहली बार ये सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के कंधों पर है। ऐसे में मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा अभ्यास का जाएजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा भी दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की और कंट्रोल रूम में बैठकर स्क्रीन के जरिए लगातार सुरक्षा अभ्यास का पल-पल का जायजा लेते रहे।
- G20 Summit: SPG-NSG के कमांडो तैनात
- सुरक्षा एजेंसियों की रिहर्सल देर रात तक चली
- रिहर्सल के दौरान कड़ी सुरक्षा में काफिला
- रिहर्सल के दौरान कुछ स्थानों पर लगा लंबा जाम
- लाजपत नगर और साउथ एक्स आदि कुछ स्थानों पर लंबा जाम
- SPG, NSG, IB, CRPF, CISF ने की साझा रिहर्सल
- एयरफोर्स ने भी की दिल्ली पुलिस के साथ रिहर्सल
दरअसल जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। जिसकी तैयारियों को अंतिम रुप देने से पहले दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हर बिन्दु पर गौर कर रही हैं। अंतिम रूप देने में जुटी दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को अबतक की सबसे बड़ी रिहर्सल की। इस दौरान सुरक्षा प्रबंध का निरीक्षण किया। शनिवार सुबह से देर रात तक करीब तीन बार कारकेड के साथ यह रिहर्सल की गई। बता दें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जिस समय विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी विभिन्न आयोजन स्थलों पर जाएंगे। उसे ध्यान में रखते हुए कारकेड के साथ अलग-अलग समय में यह रिहर्सल की गई। रिहर्सल के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम के साथ एनएसजी, एसपीजी, आइबी, एयरफोर्स, सीआरपीएफ और सीआइएसएफ आदि सभी केन्द्रीय एजेंसियों की टीम शामिल रहीं।
रिहर्सल के दौरान मौजूद रही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस
दिल्ली पुलिस सुरक्षा यूनिट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दरअसल फुल ड्रेस रिहर्सल कर इस बात की जानकारी जुटाई गई है कहीं काेई कमी तो नहीं रह गई है। इन कमियों का पता चलने पर उसे तत्काल दूर किया गया है। उन्होंने बताया रिहर्सल के दौरान फायर बिग्रेड के साथ कैट एम्बुलेंस का दस्ता भी मौजूद रहा। एम्बुलेंस में सीनियर डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। बता दें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जिस समय राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों को लेकर करीब 40 कारकेड कुछ-कुछ सेकेंड के अंतराल पर दिल्ली की विभिन्न बड़ी होटलों से राजघाट आएंगे। राजघाट पर किस तरह राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों के वाहनों को पार्क कराया जाएगा। इसकी भी तैयारी की गई। वहीं राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प माला चढ़ाने के बाद राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी जिस समय वहां से प्रगति मैदान जायेंगे, उसकी भी रिर्हसल की गई। वहां से जिस वक्त उन्हें दूसरे स्थानों और होटलों में छोड़ा जाएगा। उसे भी ध्यान में रखकर रिहर्सल की गई। इस रिहर्सल के दौरान मार्ग पर सुरक्षा के किस तरह के इंतजाम रहेंगे, ऊंची बिल्डिंगों पर कमांडो को तैनात किया जाएगा वे सारे बिन्दु अपनाए गए।