G 20 :शिखर सम्मेलन PM मोदी करेंगे कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत

G-20:summit

delhi mcd election:AAP विधायक पर टिकट बिक्री के आरोप, 33 लाख कैश के साथ 3 करीबी गिरफ्तार

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले आम आमदी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी पर एमसीडी चुनाव के लिए टिकट बिक्री के आरोप लग रहे हैं। इस बीच 55 लाख रुपए देने के बावजूद टिकट नहीं मिलने से नाराज दावेदार की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ा ऐक्शन लिया। एसीबी ने विधायक के रिश्तेदार समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 33 लाख रुपए नकदी की भी बरामद की है।

Russia Ukraine war:पोलैंड पर गिरी मिसाइल किसने दागी नहीं हुआ खुलासा

रुस और यूक्रेन जंग अब नाटो देश पोलैंड तक पहुंच गई है। पोलैंड के ऊपर एक मिसाइल हमला हुआ है। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई है। इसे लेकर पोलैंड की ओर से कहा गया है कि यह मिसाइल रूस में बनी हुई थी। इसके बाद पोलैंड सेना हाई अलर्ट पर है। हालांकि रूस ने ऐसे किसी हमले से साफ इनकार किया है।

पढ़ें पूरी खबर-

http://russia-ukraine war: missile attack on poland

 

MP assembly elections 2023:बीजेपी-कांग्रेस के एजेंडे में आदिवासी!

मध्य प्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना हैं। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से मिले सपोर्ट से सरकार बनाई थी। हालांकि 15 महीने बाद ये सरकार गिर गई। उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। अब 2023 के चुनाव में जुटी कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती ये है कि उसे सिंधिया गुट से भी दो दो हाथ करना होगा। ऐसे में बीजेपी ने आदिवासी मतदाताओं पर डोरे डार रही है।

पढ़ें पूरी खबर-

https://liveindia.news/mp-assembly-elections-2023-bjp-congress-tribal/

Gujarat Assembly Election 2022आप के गढ़वी क्या गुजरात में गढ़ सकेंगे आप की सरकार

Gujarat Assembly Election के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पार्टी ने कुछ दिन पहले ही गुजरात में सीएम पद के उम्मीदवार का एलान कर दिया है। यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो इशुदान गढ़वी को पार्टी सीएम बनाएगी।आप के गढ़वी क्या गुजरात में पार्टी की सरकार बनाने में सफल होंगे। कौन हैं ये जानने के लिए पढे़ ये स्टोरी

पढ़ें पूरी खबर-

https://liveindia.news/gujarat-assembly-election-2022ishudan-gadhvi-aam-aadmi-party-cm-candidate/

G20 summit 2022 मोदी-शी जिनपिंग मुलाकात,गर्मजोशी से मिलाया जिनपिंग ने हाथ

इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार से प्रारंभ हुई G20 समिट के फर्स्ट सेशन में फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर चर्चा हुई। शाम को इंडोनेशिया के प्रेसिडेंड जोको विडोडो ने समिट में आए सभी लीडर्स के लिए डिनर होस्ट किया। इस दौरान मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की। दोनों ने हाथ मिलाए और कुछ देर तक दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

पढ़ें पूरी खबर-

https://liveindia.news/narendra-modi-and-china-president-meeting/

G 20 शिखर सम्मलेन के दूसरे और आखिरी दिन । G 20 शिखर सम्मेलन विश्व के बड़ें नेताओं ने आज मैग्रुन के जंगलो में पौधारोपण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G 20 के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात होगी इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और चीन के राष्ट्रपति जिनिपींग के साथ मुलाकात की। । शिखर सम्मेलन में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शांति संदेश पर G 20 के देशों ने मुहर लगाई।

श्रद्दा मर्डर केस अभी भी कई गुत्थियां उलझी

दिल्ली के श्रद्दा मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे है। केस में कई ऐसी गुत्थियां है जो सुलझी नहीं है। श्रद्दा के दोस्तों और परिवार के लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। वही पुलसि आरोपी आफताब के साथ हथियार की तलाश कर रही है।

 

Exit mobile version