मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का आज बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम यात्रा में पक्ष और विपक्ष के कई नेता भी शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ कांग्रेस के बड़े नेता भी उज्जैन पहुंच रहे हैं। इसके अतिरिक्त उज्जैन और आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग स्वर्गीय पूनम चंद यादव को श्रद्धां सुमन अर्पित करने पहुंचेंगे। बता दें मध्यप्रदेश बीजेपी ने आज बुधवार को होने वाले अपने कई बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। उज्जैन में सीएम के घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
क्षिप्रा घाट पर अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनमचंद यादव का मंगलवार की शाम को निधन हो गया था। उन्होंने करीब 100 साल की आयु में अंतिम सांस ली। वे पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। मंगलवार की शाम को पिता के निधन की दुखद खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर उज्जैन पहुंचे। स्वर्गीय पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा उज्जैन की गीता कॉलोनी में स्थित उनके पैतृक निवास से निकाली जाएगी। बताया क्षिप्रा के तट पर भूखीमता मंदिर के निकट दोपहर में मुख्यमंत्री के दिवंगत पिता पूनमचंद यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें सीएम डॉ.मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का एक दिन पहले मंगलवार की शाम को निधन हो गया था। वे पिछले करीब एक सप्ताह से बीमार थे। उज्जैन के ही एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें उनकी पिता की बीमार अवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पिछले दिनों उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने उज्जैन पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन ने भी अस्पताल पहुंचकर पूनमचंद यादव की कुशलक्षेम पूछी थी।
पिता के निधन पर भावुक हुए CM डॉ. मोहन यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया सोशल पर पोस्ट
परम पूज्य पिताजी के जाने का जताया दु:ख
‘देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति’
‘पिताजी के दिए संस्कार सदैव मार्गदर्शन करेंगे’
‘पिताजी के श्रीचरणों में शत—शत नमन’
केन्द्रीय मंत्री, मंत्री और आला अधिकारी होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
सीएम डॉ.यादव के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव की अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई VIP भी उजजैन पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल, मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री प्रधुम्नसिंह तोमर, राव उदय प्रताप सिंह, राधा सिंह, मंत्री करण वर्मा, नरेंद्र शिवाजी पटेल, नारायण सिंह पवार, लखन पटेल मंत्री, दिलीप जायसवाल, मंत्री विश्वास सारंग उज्जैन पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी भी उज्जैन पहुंच रहे हैं। जिनमें एमपी के DGP, मुख्य सचिव वीरा राणा, प्रमुख सचिव राजेश राजौरा शामिल हैं।