अनसोल्ड से पर्पल कैप तक… शार्दुल ठाकुर ने सोचा भी नहीं था IPL में मौका मिलेगा, दूसरा प्लान था सेट

अनसोल्ड से पर्पल कैप तक… शार्दुल ठाकुर ने सोचा भी नहीं था IPL में मौका मिलेगा, दूसरा प्लान था सेट

आईपीएल 2025 की नीलामी में वैसे तो कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, लेकिन शार्दुल ठाकुर का नहीं बिकना सभी को चौंका गया। ज्यादा बड़े नाम पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद दूसरे में बिक जाते हैं। शार्दुल के साथ ऐसा नहीं हुआ। शार्दुल के लिए आईपीएल के पहले दो सीजन कुछ खास भी नहीं थे। 20 मैच में उन्होंने 12 विकेट झटके थे, 9 से भी ज्यादा की इकोनॉमी से रन देने के बाद। हालांकि मोहसिन खान की चोट की वजह से उन्हें आईपीएल 2025 में एंट्री मिल गई। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स ने IPL-2025 में पहली जीत दर्ज की। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। राजीव गांधी स्टेडियम की बैटिंग पिच पर LSG से शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। वहीं निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 70 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में 6 ओवर डाले हैं और 6 विकेट लिए हैं। उनके पास पर्पल कैप भी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगा था कि आईपीएल के इस सीजन में खेल पाएंगे। इसके जवाब में शार्दुल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो नहीं, लेकिन मैंने अपने प्लान बना लिए थे। मुझे आईपीएल में नहीं चुना गया तो मैं काउंटी क्रिकेट खेलने की भी योजना बना रहा था।

अनसोल्ड से पर्पल कैप तक…शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में 6 ओवर डाले हैं और 6 विकेट लिए हैं। उनके पास पर्पल कैप भी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगा था कि आईपीएल के इस सीजन में खेल पाएंगे। इसके जवाब में शार्दुल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो नहीं, लेकिन मैंने अपने प्लान बना लिए थे। मुझे आईपीएल में नहीं चुना गया तो मैं काउंटी क्रिकेट खेलने की भी योजना बना रहा था।

जहीर खान ने शार्दुल को कॉल किया
शार्दुल ठाकुर ने आगे बताया कि जहीर खान की तरफ से रणजी ट्रॉफी के दौरान ही उन्हें कॉल गया था। शार्दुल ने कहा- जब मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था, तब जहीर खान ने मुझे फोन किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि आपको रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया जा सकता है, इसलिए खुद को ऑफ न करें। अगर आपको रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया जाता है, खेलने का भी मौका मिलेगा।’

Exit mobile version