अंबानी परिवार की चार पीढ़ियों ने एक साथ लगाई संगम में आस्था की डुबकी, जानें मुकेश अंबानी के साथ कौन-कौन पहुंचा महाकुंभ का पुण्य लेने

Four generations of the Ambani family took a dip of faith together in the Sangam

प्रयागराज महाकुंभ में देश ही नहीं दुनिया के आम लोगों के साथ ही शीर्ष स्तर की हस्तियां भी पवित्र त्रिवेणी संगम पर स्नान कर पुण्य लाभ लेने पहुंच रहीं हैं। इनमें राजनेता और उद्योगपति ही नहीं फिल्म कलाकार और खिलाड़ी से लेकर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हैं। इसी क्रम में मंगलवार 12 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने और पुण्य लाभ लेने देश के प्रमुख उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ संगम में डुबकी लगाई।
इस धार्मिक आयोजन में उद्योगपति मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी भी थीं तो वहीं पत्नी नीता अंबानी, दोनों बेटे आकाश और अनंत, आकाश की पत्नी श्लोका, उनके बेटे पृथ्वी और वेदा के साथ अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट, बहन नीनाबेन और दीप्तिबेन, नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और बहन ममता दलाल के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।

बता दें महाकुंभ में अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मणिपुर पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह के साथ ही यूपी के सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, भाजपा सांसद रवि किशन, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के साथ ही 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत कई बड़ी हस्तियों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया।

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल हुए। पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। बता दें रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी आस्था के महापर्व महाकुंभ में अपनी मां कोकिलाबेन, अपने बेटों आकाश और अनंत अंबानी, बहु श्लोका और राधिका, पोते-पोती पृथ्वी और वेद, बहनें दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी के साथ पहुंचे थे।

गंगा पूजन के बाद पहुंचे परमार्थ निकेतन आश्रम

अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज की मौजूदगी में गंगा पूजा कराया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से भी मुलाकात की। आश्रम में मिठाई और लाइफ जैकेट का वितरण किया गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज कर रही तीर्थयात्रियों की सेवा

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से तीर्थ यात्री सेवा के जरिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सेवा कर रही है। इसके साथ ही अपनी ‘वी केयर’ फिलॉसाफी के तहत रिलायंस की ओर से महाकुंभ में आ रहे तीर्थयात्रियों के लिए अन्न सेवा के साथ ही हेल्थकेयर से लेकर भी बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सेफ ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी श्रद्धालुओं को मुहैया करा रही है।

गौतम अडानी भी कर चुके हैं महाकुंभ में स्नान

144 साल बाद 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ में पिछले महीने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी पहुंचे थे। उन्होंने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद वे अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने इस्कॉन मंदिर के शिविर में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया था।

Exit mobile version