राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिर हुई सक्रिय निकkले जा रहै हैं सियासी मायने
राजस्थान में महारानी क्या कुछ ब़ड़ा करने जा रही है। ये सवाल इन दिनों बीजेपी के सियासी हलकों में सभी एक दूसरे से कर रहे हैं। इस बात को लेकर चर्चा भी जोरों पर है और इसकी वजह है महारानी की सोशल मीडिया की पोस्ट । पोस्ट के साथ साथ अचानक उनका बीजेपी ऑफिस आना और वहां कुछ देर रूककर जाना।
महारानी की सक्रियता के मायने
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पिछले दिनों उपचुनावों की जीत के बाद बीजेपी आफिस पहुंची। वो वहां तकरीबन 15 मिनट रूकी तस्वीर खिंचाई और लौट गईं। उनके इस अंदाज को लेकर भी तरह तरह की अटकलें लग रही है।
राजनैतिक जानकार मान रहे है कि इस सक्रियता के कुछ तो मायने है ।अचानक अलर्ट मोड में महारानी का आना और कुछ देर में लौट जाना इस बात का संकेत दे रहा है कि उनके मन में कुछ अलग चल रहा है।
बीजेपी से बना ली ती दूरी
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी से दूरी बना ली थी। दरअसल भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने से महारानी नाराज थीं और उसके बाद से उन्होंने बीजेपी आफिस और बीजेपी के कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली थी। यहां तक की लोकसभा चुनाव और उपचुनावों में भी महारानी कहीं सक्रिय नजर नहीं आई। लेकिन उनके अब अचानक बीजेपी आने और सोसळ मीडिया की पोस्ट को लेकर तरह तरह की बातें चल रहीं है कि क्या आखिर महारानी कुछ बड़ा करने जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर भी किया थी पोस्ट
महारानी वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने शायरान‘बा अंदाज में लिखा कि “बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं, पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं “इस पोस्ट को लेकर भी तरह तरह के अर्थ निकाले जा रहे है। कोई ये मान रहा है कि महारानी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है तो कई ये मानते है कि ये महारानी कोई नया कदम उठाने जा रही हैं।