जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया क्यों हुआ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला

पुलिस कर रही है मामले की जांच,पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा उपचार

दलितों के हक और अधिकारों के लिए लड़ने वाले चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर उत्तर प्रदेश के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है। उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं,जिसमें वे घायल हो गए। मामले की जांच पुलिस कर रही है और देवबंद के अस्पताल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है। घटना के बाद से कई नेताओं ने रावण के पक्ष में बयान देते हुए इसे साजिश करार दिया है।

समर्थन में उतरे कई दिग्गज

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज का आरोप लगाते हुए घटना की निंदा की है। यादव कहा कि भाजपा के शासनकाल में जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला मन व्यथित करने वाली घटना है! विश्वास है चंद्रशेखर आजाद जल्द स्वस्थ होकर अपने चुने पथ पर चलते रहेंगे!किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा,“भीम आर्मी के प्रमुख और राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद पर हमला कायराना हरकत है। उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों को चिन्हित करके सख्त से सख्त कार्रवाई करें। हम ईश्वर से उनके सकुशल और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “यूपी में नेताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वंचित समाज के लिये बहादुरी से लड़ने वाले युवा नेता चंद्रशेखर आज़ाद पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला यूपी में जंगलराज की हक़ीक़त बयां करता है।हमलावरों पर सख़्त कार्यवाही की जाए।”

ये क्या कह गए सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक आजाद हुए हमले को लेकर बिना नाम लिए कहा कि आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर पर हमला इसलिए हुआ है कि वे विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और विचारों से इन लोगों को डर लगता है।जख्मी होने की खबर का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कमजोर लोग करते हैं हमला हथियारों से, क्योंकि वह विचारों से नहीं लड़ सकते! भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पर हमला इसलिए हुआ है क्योंकि यह विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और विचारों से इन लोगों को डर लगता है! उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सत्यपाल मलिक का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खबर लिखने तक करीब 22 हजार लोगों ने इस ट्वीट का पसंद किया था। जबकि लगभग 6 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है।

डॉक्टर्स का पैनल कर रहा है इलाज

भीम आर्मी चीफ आजाद का देवबंद अस्पताल में डॉक्टरों का एक पैनल इलाज कर रहा है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद सबसे पहले डॉक्टरों ने डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड किया है। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों बताया किडॉक्टरों का पैनल बनाया है जो उनका इलाज कर रहा है। घबराने की कोई बात नहीं है वो स्वस्थ हैं। पेट को छूकर गोली निकल गई है उनके पेट के भीतर कोई गोली नहीं मिली।

हमले में उपयोग की गई कार किसकी थी

जानकारी के मुताबिक जिस कार का उपयोग आजाद पर हमला करने के लिए किया गया था वह कार किसी विकास कुमार नाम के शख्स की है। जिसमें एचआर नंबर लिखा हुआ था। स्विफ्ट डिजायर कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर की गाड़ी पर कई गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी कार के शीशे भी टूट गए। कई गोलियां उनकी सीट के आर-पार हो गईं। वहीं दूसरी ओर प्रशसान ने अस्पताल के गेट के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version