अपने रुख पर कायम पायलट का समझौते से इनकार कहा— में फैसले का इंतजार कर रहा हूं

Sachin Pilot Ashok Gehlot

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत से सुलह के बीच बड़ा बयान दिया है। राजस्थान के टोंक पहुंचे सचिन पायलट ने कहा नौजवानों को इंसाफ दिलाने की बात पर समझौता संभव नहीं है। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं कर सकते। कांग्रेस ने हमेशा नौजवानों को प्रोत्साहित किया है। राजनीति और बाकी क्षेत्रों में आगे आने का मौका दिया है। अब भ्रष्टाचार और नौजवानों के भविष्य को लेकर समझौता संभव नहीं है। वहीं आलाकमान के साथ पायलट- गहलोत की मीटिंग पर कहा ‘दिल्ली में उन्होंने जो मांग रखी उसका संज्ञान पार्टी को है। उन पर प्रभावी जांच होनी चाहिए।

सचिन पायलेट का टोंक दौरे के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे अपने स्टैण्ड पर कायम रहने की बात कही। पायलट ने एक बार फिर उन मुद्दों का जिक्र किया जिसे लेकर उन्होंने पिछले दिनों अशोक गहलोत सरकार को अल्टीमेटम दिया था। इस बीच दिल्ली में खरगे के बंगले पर पायलट और गहलोत में सुलह के दावे किये गये। लेकिन गहलोत पायलट में सुलह के दावों के बीच पायलट ने कहा नौजवानों को इंसाफ दिलाने की बात पर समझौता संभव नहीं है। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं कर सकते। कांग्रेस ने हमेशा नौजवानों को प्रोत्साहित किया है। राजनीति और बाकी क्षेत्रो में आगे आने का मौका दिया है। नौजवानों के साथ कुछ भी गलत, तो पार्टी हमेशा खिलाफ रही है। भ्रष्टाचार और नौजवानों के भविष्य को लेकर समझौता संभव नहीं है। आलाकमान की मौजूदगी में गहलोत के साथ मीटिंग पर पायलट ने कहा दिल्ली में उन्होंने जो मांग रखी उसका संज्ञान पार्टी को है। बीजेपी की सरकार में वसुंधरा के खिलाफ जो करप्शन के मुद्दे उठे थे। मुख्यमंत्री और उन्होंने लोगों के सामने रखा था। उन पर प्रभावी जांच होनी चाहिए। आरपीएससी के मुद्दे पर भी सचिन पायलट ने कहा कुछ नियुक्तियां बेहतर हो सकती है। बीजेपी के शासन में व्यापक भ्रष्टाचार यहां लूट मची थी। उसके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।

राजस्थान में विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही बीजेपी

वहीं विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर सचिन पायलट ने कहा कर्नाटक में बीजेपी का जो हाल हुआ है हमने देखा है। डबल इंजन के नाम पर झांसा देने वाली सरकार का इंजन सीज होना शुरू। कर्नाटक में बीजेपी की भ्रष्ट सरकार के हमारे आरोपों पर जनता ने मोहर लगाई। राजस्थान बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में सक्षम नहीं है। साढ़े 4 साल में मजबूत विपक्ष का प्रमाण नहीं दिया। सदन के अंदर और सदन के बाहर प्रमाण नहीं दिया। प्रभावशाली विपक्ष लोकतंत्र की जरूरत होती है। आपस में खींचतान के कारण जनता बीजेपी से उम्मीद खो चुकी है। प्रधानमंत्री आकर उम्मीद जगा रहे हैं लेकिन इससे पार पड़ने वाली नहीं है।

Exit mobile version