दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम क्या गैंगस्टरों की सेल में काट रहे हैं जेल? आप ने लगाया गंभीर आरोप, जेल में मनीष सिसोदिया की जान को खतरा

Tihar Jail Former Deputy CM Manish Sisodia

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इन दिनों तिहाड़ जेल में हैं। जेल में वे किस हाल में हैं, कहां उन्हें रखा गया है। ये सवाल सभी के मन में उठ रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज ने सिसोदिया को तिहाड़ जेल में खूंखार कैदियों के बीच रखे जाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि सिसोदिया की हत्या करने की साजिश रची जा रही है। हालांकि दिल्ली जेल अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या 1 के वार्ड में रखा है। इस वार्ड में कैदियों की संख्या बहुत कम है। यहां किसी खूंखार कैदी और गैंगस्टर को नहीं रखा है।

आम आदमी पार्टी सांसद और विधायक के आरोप लगाने के बाद जेल प्रशासन ने ये स्पष्ट किया है कि सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग वार्ड में रखा है। दरअसल बता आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक दिन पहले आरोप लगाया था मनीष सिसोदिया को जेल में दूसरे कैदियों के बीच रखा जा रहा है। उन्हें विपश्यना प्रकोष्ठ देने से भी इनकार कर दिया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन का दावा है कि दिल्ली सरकार में कथित आबकारी घोटाले के आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों वाली कोठरी में रखा गया है। जेल नियमावली के अनुसार दूसरे कैदियों की तरह सिसोदिया को मूलभूत चीजें उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही जेल का खाना दिया जा रहा है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को सोमवार को तिहाड़ जेल में लाया गया था। दरअसल सीबीआई की एक अदालत ने सिसोदिया को आबकारी घोटाले के इस मामले में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे है। सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल में ही रहना होगा।

जेल में भगवत् गीता पढ़ रहे हैं सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने साथ भगवद्गीता की एक प्रति लेकर जेल गए हैं। जेल प्रशासन की माने तो जिन अन्य चीजों की अदालत ने अनुमति दी है। वे अभी सिसोदिया के घर से नहीं आयी हैं। हालांकि मंगलवार को उन्हें कुछ अतिरिक्त कपड़े भी दिये गये हैं। जेल अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को जेल नियमावली के अनुसार सिसोदिया को कंबल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश दिया था तो खाने में उन्हें दाल चावल और रोटी के दूसरी चीजें दीं गईं। अधिकारियों ने कहा कि सभी जेल में एक पुस्तकालय होता है। जहां कैदी जो कोई पुस्तक लेना चाहता है वह उसे वहां से दी जाती है।

केजरीवाल करा सकते हैं सिसोदिया की हत्या!

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली आबकारी मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने पर पलटवार किया है। आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ में सिसोदिया की हत्या का आशंका जताई तो बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उल्टा केजरीवाल पर ही हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा दिया है। मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली की जेल दिल्ली सरकार के अधीन हैं। वैसे में उनके अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा कैसे हो सकता है? क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के कई राज जानते हैं। ऐसे में मनीष सिसोदिया को रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए केजरीवाल ही उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं। ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी से खतरा है। वे जेल अधिकारियों से सिसोदिया को हर तरह की सुरक्षा प्रदान करने की अपील करते हैं।

 

Exit mobile version