ओडिशा के भुवनेश्वर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की धार्मिक भावनाओं को एक विदेशी महिला ने टेंस पहुंचाई है। लोगों की भावनाएं तब आहत हुईं जब इस विदेशी महिला ने भगवान जगन्नाथ का टैटू जांघ पर बनवाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल हो गया।
- ओडिशा के लोग हुई नाराज
- भक्तों ने दर्ज कराई थाने में FIR
- जांघ पर बनवाया भगवान जगन्नाथ का टैटू
विदेशी महिला की इस तस्वीर को देखने के बाद भुवनेश्वर में स्थानीय लोगों में नाराजगी जताई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विदेशी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग ने जोर पकड़ लिया और देखते ही देखते सड़कों पर भगवान जगन्नाथ के भक्त उतर आए।
विदेशी महिला की शिकायत और FIR दर्ज
पूरा मामला 2 मार्च का है। जिसे लेकर भुवनेश्वर स्थित साहिद नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता सुब्रत मोहानी है। जिनका कहना है कि विदेशी महिला ने भगवान जगन्नाथ का टैटू अनुचित स्थान पर बनवाया है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके आधार पर धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें जानबूझकर किसी धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करने के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है।
टैटू बनवाने वाली महिला की सफाई
जब विवाद बढ़ा तो महिला और टैटू आर्टिस्ट दोनों ने ही एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से माफी मांगी है। महिला का कहना है उसका उद्देश्य भगवान जगन्नाथ का अपमान करना कतई नहीं था। वह तो भगवान जगन्नाथ की सच्ची भक्त है। हर दिन मंदिर जाती है। उसने यह टैटू सिर्फ अपनी श्रद्धा को व्यक्त करने के रूप में बनवाया था। लेकिन बाद में उसे यह एहसास हुआ कि इससे भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके लिए गहरी क्षमा प्रकट करती हैं। जैसे ही यह घाव ठीक होगा, वे इस टैटू को हटा देंगी।
टैटू दुकान संचालक भी मांगी माफी
इधर टैटू शॉप का मालिक भी माफी मांगते नजर आए। उनका कहना था कि महिला जब उनकी शॉप पर आई, तो उसने जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू पर बनवाने की इच्छा जताई थी। उनके स्टाफ के कर्मचारियों ने उसे ऐसा न करने की सलाह भी दी थी और टैटू किसी अन्य जगह बनवाने का सुझाव भी दिया था, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही। उन्होंने यह भी बताया कि जब यह टैटू बनाया गया था उस समय वे शॉप पर मौजूद नहीं थे। अब जबकि इसे लेकर विवाद बढ़ रहा है, तो वे पूरी जिम्मेदारी लेते हुए उस महिला को टैटू हटाने में पूरी मदद करेंगे।
टैटू हटाने में लगेंगे 20 से 25 दिन
महिला की ओर से बाद में आश्वासन दिया गया है कि 20 से 25 दिन के अंदर के वह टैटू को या तो कवर करेगी या फिर पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। हालांकि तुरंत हटाने पर इस स्थान पर इन्फेक्शन होने का खतरा हो सकता है।