लोकसभा चुनाव के पहले चरण के 102 साटों पर वोटिंग शुरु, दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के 102 साटों पर वोटिंग शुरु, दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों-केंद्र प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। पीएम मोदी ने 5 भाषाओं में ट्वीट कर सभी से वोट डालने की अपील की है।
वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में हुई । यहां 34.54% वोट पड़े। दूसरे नंबर पर बंगाल है, यहां 33.56% मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग लक्षज्वीप में हुई। यहां 16.33% वोट पड़े। 21 राज्यों में वोटिंग का एवरेज 25% है।

जेपी नड्डा ने मतदाताओं से की अपील
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, ‘आज लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज का मतदान है। मेरा सबसे निवेदन है कि सभी लोग बढ़-चढ़ कर इस महा उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सब लोग चुनाव में मतदान में आवश्य भाग लें… भ्रष्टाचार के खिलाफ, परिवारवाद के खिलाफ और तुष्टिकरण के खिलाफ आपका वोट होने वाला है…हम सब लोग सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, इस बात को मजबूती प्रदान करेंगे।’

दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किया मतदान
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने आज नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

नागपुर में डिप्टी सीएम फडणवीस ने परिवार समेत डाला वोट
नागपुर में मतदान करने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ‘लोकतंत्र का महोत्सव शुरू हो चुका है। अभी-अभी मैंने, मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे परिवार ने मतदान किया। मैं जनता से अपील करता हूं कि मतदान करें, लोकतंत्र को मज़बूत करें, लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी हिस्सेदारी दर्ज़ करें।’

उदयनिधि स्टालिन ने डाला वोट
तमिलनाडु सरकार के मंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई के अलवरपेट में वोट डाला। वोटिंग के बाद उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि ‘मैंने तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों का दौरा किया है। तमिलनाडु की जनता का रुझान निश्चित तौर पर DMK और INDIA गठबंधन के पक्ष में है। हमारी चुनाव में एकतरफा जीत होगी।’

Exit mobile version