बिहार खेल यूनिवर्सिटी कार्य परिषद की पहली बैठक …राज्य शिक्षा और शोध समेत इनके बीच हुआ ये एमओयू
बिहार खेल यूनिवर्सिटी राजगीर और राज्य शिक्षा,शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के बीच बैठक में समझौता ज्ञापन MOU पर सहमति दी गई।
बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर के सभागार में विश्वविद्यालय की पहली कार्य परिषद् Executive Council की बैठक सम्पन्न हुई। इस अहम बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस शिशिर सिन्हा ने की। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कार्य परिषद् सदस्य सचिव सेवानिवृत्त आईएएस रजनी कांत, ने बिहार सरकार के खेल विभाग की ओर से पहली कार्य परिषद् के गठन संबंधी जानकारी दी।
बिहार खेल यूनिवर्सिटी कार्य परिषद की पहली बैठक
शिशिर सिन्हा ने की बैठक की अध्यक्षता
बैठक में BSUR और SCERT के बीच एमओयू
बैठक में कुलपति और कार्य परिषद् अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने परिषद् के सभी सदस्यों को विश्वविद्यालय के विकास के लिए सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के तेजी से विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं में सुधार किया जाना बहुत आवश्यक है। जिससे आवासीय पाठ्यक्रमों को संचालित किया जा सके।
बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये
विश्वविद्यालय के विजन और मिशन कथन Visio
n and Mission Statement को मंजूरी दी गई। इस विजन कथन के अनुसार बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर को शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान में विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय के रूप में तैयार किया जाना शामिल है। जिससे शिक्षाविदों, शोधार्थियों, खिलाडियों और विद्यार्थियों के लिए यह विश्वविद्यालय एक सर्वोत्तम विकल्प हो साबित हो सके।वहीं कार्यपरिषद् की ओर से बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर और पटना स्थित राज्य शिक्षा एवं शोध परिषद के बीच समझौता ज्ञापन MOU पर भी अपनी सहमति दी गई। इस MOU के तहत बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर की ओर से बिहार के शारीरिक शिक्षा विषय में कार्यरत शिक्षकों अैार व्याख्याताओं को रिफ्रेशर कोर्स के जरिए शारीरिक शिक्षा के आधुनिक पाठ्यक्रम का ज्ञान और अनुप्रयोग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
बैठक में चदन कुमार, डॉ.रवि कुमार सिंह, रौशन कुमार और अजीत कुमार को परामर्शी के पद पर नियुक्त करने के साथ ब्रजेश कुमार पाण्डेय और यश राज को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की गई।
इस दौरान श्री शिशिर सिन्हा, कुलपति, रजनी कांत, कुलसचिव निशिकान्त तिवारी, परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निदेशक उच्च शिक्षा बिहार के प्रतिनिधि अजीत कुमार, अवर सचिव महेन्द्र कुमार भाप्रसे निदेशक (खेल) और निरंजन कुमार संयुक्त सचिव खेल के साथ मिथिलेश कुमार सहायक निदेशक राज्य खेल अकादमी राजगीर बैठक में मौजूद रहे।