ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल आज, हनुमान जी को खुश करना चाहते है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल आज, हनुमान जी को खुश करना चाहते है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

 

हिंदु पंचाग का तीसरा महीना ज्येष्ठ प्रांरभ हो चुका है. इस महीने में हर मंगलवार भगवान हनुमान की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. वैसे तो सनातन धर्म में हर मंगलवार का खास महत्व होता है, लेकिन ज्येष्ठ के मंगलवारों की कही अधिक महिमा होती है. मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ के मंगलवारों पर भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है. धार्मिक शास्त्रों में भी मंगलवार का खास महत्व माना गया हैं. आपको बता दें कि माह में पड़ने वाले मंगलवारों को बड़ा मंगलवार भी कहा जाता है.

आज ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार पड़ने जा रहा है. इस दिन भक्ति भाव से बजरंगबली की पूजा करने से आपके सारे कष्टों का निवारण होगा और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होगी. हालांकि पूजा करते समय आपको कुछ गलतियां करने से बचना है , अन्यथा आपसे बजरंगबली नाराज हो सकते हैं . चलिए आपको उन गलतियों के बारे में बताते है ताकि आप पहले से ही सतर्क हो जाएं.

 

क्यों है ज्येष्ठ माह के मंगलवार खास ?
धार्मिक ग्रंथों में ज्येष्ठ के मंगलवारों का खास महत्व माना गया है. कहा जाता है कि इस महीने के पहले मंगलवार में भगवान राम और हनुमान की मुलाकात हुई थी. इसलिए यह महीना बजरंग बली की आराधना को समर्पित है. ज्येष्ठ माह के मंगलवारों पर शुभ कार्य किए जाते है. इसके अलावा इस महीने में दान पुण्य करने से आपकी सारी मनोकामनाएं बजरंग बली पूरी करते है.

 

भूलकर भी बड़े मंगलवारों पर न करें ये गलतियां

1.हनुमान जी के पैर छूने से बचे महिलाएं
हनुमान जी को बाल ब्रहाचारी माना जाता है. ऐसे में इस दिन महिलाएं भगवान हनुमान की मूर्ति छूने से बचें . साथ ही महिलाएं भगवान हनुमान को तिलक न लगाएं और न ही वस्त्र अर्पित करें. हालांकि महिलाएं चाहे तो हनुमान जी के चरणों में दीप प्रज्‍जवलित कर सकती हैं.

2. किसी को उधार देने से बचें
ज्येष्ठ महीने के मंगलवारों के दिन किसी को भी उधार देने से बचना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन उधार दिए हुए पैसों की वापस आने की संभावना बेहद कम हो जाती हैं.

3. किसी को न कहे अपशब्द
मंगलवार के दिन पूजा अर्चना करें , किसी पर क्रोध न करें और उसे अपशब्द न कहे. इस दिन अपशब्द कहने से आप जितना बचेंगे, उतना आपके लिए बेहतर होगा.

4. काले वस्त्र न पहने
हनुमान जी को लाल रंग पसंद होता है , ऐसे में काले वस्त्र पहनने से बचें. मंदिर में तो बिलकुल भी इन्हें पहनकर बिलकुल भी न जाएं.

5. मांस मदिरा का न करें सेवन
ज्येष्ठ के बड़े मंगलवार के दिन मांस मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए. इनका सेवन करने से घर पर दरिद्रता आती है और बजरंगबली नाराज होते हैं. इसलिए हो सके तो मंगलवार को मांस मदिरा खाने से बचने की कोशिश करें.

Exit mobile version