राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : रामलला धारण करेंगे सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी…

First anniversary of Ramnagari Adyodhya grand temple Ramlala Pran Pratishtha ceremony

रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ की पूरे उत्साह के साथ मनाई जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व जिला प्रशासन ने शनिवार 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे समारोह को लेकर कमर कस ली है। राज्य के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का आगाज और रामलला का अभिषेक करेंगे।
मंदिर परिसर को आकर्षक लाइट से सजाया
फूलों से सजाया जा रहा मंदिर परिसर
11 जनवरी को CM योगी आदित्यनाथ आएंगे रामनगरी
110 वीआईपी शामिल होंगे
अंगद टीला स्थल पर बनाया जर्मन हैंगर टेंट
टेंट में 5,000 लोगों तक की मेजबानी
आम लोगों को मिलेगा भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर
मंडप और यज्ञशाला में होंगे प्रतिदिन आयोजन
शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन,अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन

रामलला को प्रतिष्ठा द्वादशी के पहले दिन विशेष पीतांबरी पहनाई जाएगी। यह पीतांबरी दिल्ली में तैयार कराई गई है। इस पीतांबरी की बुनाई और कढ़ाई में सोने-चांदी के तारों का उपयोग किया गया है। रामलला शनिवार को इस पीतांबरी को धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे।

मंदिर परिसर को फूलों से सजाया

राम जन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की ही तरह 1 वर्ष पूरा होने पर प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी भव्य आयोजन किये जाने की तैयारी है। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने रामनगरी पहुंचेंगे। ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होंगे। इसके लिए पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक लाइट के साथ फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं राम मंदिर को भी 50 क्विंटल से अधिक फूलों सजाया जा रहा है। शनिवार 11 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ और 2 हजार से अधिक साधु संत और अतिथि मंदिर परिसर में होने वाले आयोजन में शामिल होंगे।

13 जनवरी तक महोत्सव

प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी भव्य आयोजन होगा। यह महोत्सव 11 से 13 जनवरी तक जारी रहेगा। हालांकि 11 जनवरी का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। रामलला के अभिषेक से समारोह का शुभारंभ होगा। 11 जनवरी को सुबह 10 बजे से रामलला की विशेष पूजा और अभिषेक होगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जिस विधिविधान से रामलला का अभिषेक किया गया था ठीग उसी तर्ज पर प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन भी रामलला का अभिषेक पंचामृत, सरयू जल आदि से मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। अभिषेक और पूजन के बाद ठीक 12 बजकर 20 मिनिट पर रामलला की महाआरती होगी।

Exit mobile version