Budget session of Lok Sabha 2025 : वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान अब 12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स,मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत

Finance Minister made a big announcement now no tax will be levied on income up to Rs 12 lakh

बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 प्रकार की दवाइयों को पूरी तरह से ड्यूटी फ्री कर दिया गया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने मोदी सरकार के बजट में सबसे बड़ा ऐलान किया है। जिसमें अब 12 लाख तक की वार्षिक कमाई करने वाले लोगों को किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा।

इस प्रकार है नई इनकम टैक्स रिजीम रेट्स और स्लैब्स

बजट में दी गई सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत

वित्तमंत्री ने बताया कि ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ा दी गई है। जिसमें टीडीएस की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया गया है। टैक्स डिडक्शन में भी बुजुर्गों के लिए वित्तमंत्री ने बड़ा ऐलान किया गया है। अब चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे। साथ ही सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट भी दोगुनी कर दी गई है। वहीं छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है।

बजट में वित्तमंत्री ने किये बड़े ऐलान

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया 36 प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं पर से पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया गया है। सभी सरकारी अस्पतालों में अब कैंसर डे केयर सेंटर स्थापित किये जाएंगे। कैंसर के उपचार की दवाओं को सस्ता किया जाएगा। 6 प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी टैक्स की जाती है।

सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी

केन्द्रीय वित्तमंत्री सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया और कहा डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

स्टार्टअप्स के लिए फंड का इंतजाम

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा मोदी सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड के इंतजाम किये जाएंगे। वित्तमंत्री ने यह भी कहा है कि सरकार पहली बार देश की पांच लाख महिलाओं और एससी, एसटी उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगी।

Exit mobile version