विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप बढ़ गए हैं। ऐसे में फिल्म और वेबसीरीज पर भी सियासत हो रही है। इस बीच कांग्रेस ने घोटालों को लेकर बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस द केरला स्टोरी द कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर मप्र फाइल्स नाम की वेब सीरीज लॉन्च करने जा रही है। ये वेब सीरीज एमपी कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने बनाई है। जिसमें पिछले 18 साल में बीजेपी सरकार के दौरान हुए घपले और घोटालों को शामिल किया गया है। वेब सीरीज का वीडियो जल्द ही रिलीज किया जाएगा। साथ ही इसे 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे पीएम नरेन्द्र मोदी को सौपेंगे और द कश्मिर फाइल्स की तरह इसे भी टैक्स फ्री करने की मांग की जाएगी।
- घोटालों पर बनी अब एमपी फाइल्स
- कांग्रेस पीएम मोदी को सौपेगी सीडी
- पीएम से करेंगे टैक्स फ्री करने की मांग
- पीएम को सौपेंगे करप्शन पर बनी एमपी फाइल्स वेब सीरीज
- कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने तैयारी की है वेबसीरीज
- 18 साल में बीजेपी के षासन में कई घोटाले हुए-राजावत
- 18 साल में 225 घोटाले हो चुके हैं -कांग्रेस प्रवक्ता
एमपी फाइल्स वेब सीरीज तैयार कराने वाले मप्र कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत का कहना है हर चुनाव में नया नारा देकर बीजेपी ने जनता को छला है। पिछले 18 साल पहले 2003 में बीजेपी ने स्वर्णिम मप्र बनाने का नारा दिया था। जनता ने उनपर विश्वास करते हुए बहुमत दिया था। लेकिन वो विफल रहे। साल 2008 में कहा गया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेष बनाएंगे। बीजेपी के नेता उसमें भी बुरी तरह विफल रहे। इसके बाद बारी आई 2013 के चुनाव की तो उस समय कहा हम समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेष बनाएंगे। इसमें भी बीजेपी के लोग विफल रहे। इसके बाद 2018 के चुनाव में एक नया नारा दिया। कहा हम गुजरात मॉडल पर बनाएंगे। जब मंथन करके उसका पूरा सार निकलकर सामने आया तो अमृत एक तरफ था और विष दूसरी तरफ था। पिछले 18 साल के दौरान बीजेपी की सरकार में यह देखा गया कि इस दौरान 225 घोटाले हो चुके हैं। जिससे जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। कंग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत का कहना है पार्टी के प्रवक्ताओं ने इन सभी घोटालों पर यह वेबसीरीज बनाई है। इसमें सिंहस्थ घोटालाए महाकाल घोटालाए ओम सर्किट घोटालाए चिक्की घोटाला और गणवेष यूनिफार्म घोटालों को मिलाकर एक पूरी मध्य प्रदेश फाइल्स की वीडियो सीडी तैयारी की गइ्र है। ये सीडी 27 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट करेंगे जो मप्र के दौरे पर आ रहे हें। साथ ही पीएम से सीडी को देखने और जिस तरह से कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया गया था उसी तरह घोटालों पर इस वेबसीरीज को उसे टैक्स फ्री करने की मांग की जाएगी। साथ ही जनता को दिखाए जाने की भी मांग की जाएगी।