दिल्ली में दो महिलाओं में घमासान!
खाजाना भरा या खाली रेखा आतिशी आमने सामने
दिल्ली में अब बीजेपी के वादों को लेकर विरोध जल घेर रहे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य का खजाना खाली छोड़ा है। साथ ही रेखा गुप्ता ने कहा कि इसके बावजूद वो महिला समृद्दि योजना जरूर लागू करेंगी। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रूपए दिए जाऐंगे। ऐसे में अगर सरकार इस योजना को शुरू करती है तो हर महीने 38 लाख महिलाओं को ये राशि दी जाएगी जिसका खर्चा तकरीबन 950 करोड़ रूपए तक होगा और सालाना देखे तो ये दिल्ली के बजट का लगभग 15 प्रतिशत है ऐसे में सरकार बाकी योजनाओं के लिए बजट कहां से लाएगी।
हांलाकि रेखा गुप्ता के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पलटवार किया और कहा कि उनकी सरकार ने बीजेपी को वित्तीय रूप से मजबूत दिल्ली सौंपी है। पहले 2015 में दिल्ली का बजट 30 हजार करोड था जो 20024 तक बढ़कर 77 हजार करोड़ हो गया है। अतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी गारंटी से बचने के लिए ऐसे बयान दे रही है।