FIFA World Cup 2022: फुटबॉल का महाकुंभ आज से, चैंपियन बनने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ के ईनाम, फीफा के दौरान कतर में होगा सब कुछ फ्री 

Confederations Cup. Golden trophy in the form of the globe. 2017. 3d render

Qatar FIFA World Cup 2022: कतर में आज से फुटबॉल का महाकुंभ फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत हो रही है। हर चार साल में होने वाले इस विश्व कप की तैयारी के लिए कतर ने पानी की तरह पैसे को बहाया। हजारों करोड़ खर्च कर कतर अब इसका आयोजन करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के ऊपर भी पैसों की बारिश होगी। फुटबॉल विश्व कप 2022 में कुल प्राइज मनी 3568 करोड़ रुपए है। फीफा विश्व कप में चैंपियन बनने वाली टीम को 344 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे।

मेजबान कतर ने किये हैं कई खास इंतजाम

फीफा विश्व कप 2022 के लिए मेजबान कतर ने कई खास इंतजाम किये हैं। 8 स्टेडियम में विश्व कप के ये मुकाबले खेले जाएंगे। फुटबॉल का यह विश्व कप 29 दिनों तक खेला जाएगा। जिसमें 32 टीम भाग ले रही हैं और इस दौरान 64 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनने वाली टीमों से लेकर पहले दौर से बाहर होने वाली टीम के प्राइज मनी के रुप में उसे कितनी धनराशि मिलेगी। आइये हम आपको बताते हैं।

फुटबॉल खिलाड़ी चाहता है यहां खेलना

फुटबॉल एक ग्लोबल खेल है। यही कारण है कि विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में टीमें हिस्सा लेती हैं।। कई देश तो ऐसे भी हैं जो विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाते हैं। खेल की लोकप्रियता के कारण नहीं बल्कि टूर्नामेंट में चैंपियन बनने वाली टीम पर होने वाली इनामी रकम भी खेल के इस महाकुंभ में टीम को भाग लेने के लिए आकर्षित करती है। क्योंकि फुटबॉल विश्व कप 2022 में कुल प्राइज मनी 3568 करोड़ रुपए है। फीफा विश्व कप में चैंपियन बनने वाली को करीब 344 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे। इतना ही नहीं सिर्फ खिताबी जीतने वाली टीम पर ही पैसों की बारिश नहीं होगी बल्कि रनरअप रहने वाली भी कम मालामाल नहीं होगी। टूर्नामेंट की उप विजेता रहने वाली टीम को भी 245 करोड़ की धनराशि मिलेगी। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 219 करोड़ और चौथे स्थान पर अपना सफर खत्म करने वाली टीम को 202 करोड़ रुपए बतौर ईनाम की राषि के  मिलेंगे। फीफा विश्व कप 2022 में विजेता और उपविजेता टीम के साथ ही सबसे पीछे रहने वाली  टीम को भी 72 करोड़ रुपए का ईनाम मिलेगा। इस टूर्नामेंट में सबसे निचले स्तर पर रहने वाली टीम को भी 72 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह धनराशि उस टीम के लिए तय की गई है जो पहले ही दौर से बाहर होगी। ऐसे में अगर फीफा विश्व कप में मिलने वाली प्राइज मनी की तुलना क्रिकेट जैसे दूसरे लोकप्रिय खेलों में मिलने वाले प्राइज मनी से करें तो भी यह काफी अधिक है।

हैय्या कार्ड से ही मिलेगी फैंस को कतर में एंट्री

फीफा विश्व कप देखने के लिए दुनिया भर से फुटबॉल प्रेमी कतर पहुंचे हैं। फुटबॉल प्रेमियों ने मैच के देखने के लिए लाखों रुपए खर्च कर टिकट खरीदा भी है।लेकिन इसके बावजूद उन्हें कतर में कई तरह की चीजें फ्री में मिलेगी। दरअसल फीफा विश्व कप का लुत्फ उठाने कतर आए फैंस को यहां एक हैय्या कार्ड दिया जाएगा। जिसके जरिये कतर में एंट्री हो सकेगी। इस कार्ड के बिना आप इस देश में एंट्री नहीं कर सकते। इतना ही नहीं जिसके पास ये कार्ड होगा उसे ही फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम में जाने दिया जाएगा। इस कार्ड से मैच के दिन फैंस फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही कतर आने वाले बच्चों के लिए भी यह कार्ड जरूरी है।

हैया कार्ड के लिए क्या करें

हैया कार्ड पाने के लिए आपको फीफा की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान आपको अपना विवरण भरना होगा जिसमें कतर में रुकने की जानकारी के अलावा इमरजेंसी कॉन्टैक्ट की भी जानकारी देना होगी। यह कार्ड एक तरह से कतर में वीजा का काम करेगा। अगले साल 23 जनवरी 2023 तक आप इस कार्ड को दिखाकर कतर में रुक सकते हैं।

Exit mobile version