रीवा में भीषण हादसा, 15 लोगों की मौत

ट्रक से टकराई बस

रीवा में भीषण हादसा, 15 लोगों की मौत

ट्रक से टकराई बस

मध्य प्रदेश के रीवा में एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की जान चली गई जबकि 40 लोग घायल हो गए। घायलों किो उपचार के लिए अस्पतालमें भर्ती किया गया है। हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। जहां बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हो गई। रीवा पुलिस ने अब तक इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस

बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी। इस बीच रात करीब साढे़ 11 बजे बस ट्रॉले से टकरा गई और हादसे के बाद बस पलट गई। बस में सभी श्रमिक सवार थे। ये श्रमिक दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे। हादस में 40 के करीब लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं 15 लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद कुछ लोग कैबिन में फंस गए थे। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। रीवा पुलिस अक्षीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि सभी लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। ये हादसा रीवा नेशनल हाईवे30 पर सुहागी पहाड़ी के पास हुआ है। 40 घायलों में से 20 को प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में 80 से अधिक यात्री सवार थे

बताया जा रहा है कि बस में 80 से अधिक यात्री सवार थे। यात्रियों को लेकर जा रही ये बस जैसे ही सोहागी पहाड़ के समीप पहुंची तभी बस के आगे जा रहे ट्रक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस दौरान अनियंत्रित होकर बस भी ट्रक के पीछे से भिड़ गई और पलट गई। जिस वाहन की ट्रक से भिड़ंत हुई थी। उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से लापता है। घटना के बाद से पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। वहीं रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि ऐसा लगता है कि सामने वाले ट्रक से ट्रॉली ट्रक का एक्सीडेंट हो गया था और जब चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से बस उससे जा टकराई । पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Exit mobile version