म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, थाईलैंड की राजधानी में भी महसूस किए गए झटके
म्यांमार में आज 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो लगातार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके ज़ोरदार झटकों का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया म्यांमार में शुक्रवार को दो जोरदार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा. भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.2 जबकि दूसरे की 7.0 रही.
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.
म्यांमार में खतरनाक भूकंप के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता 7.2 रही। धरती के लगातार कांपने से तबाही को तबाही के संकेत माना जा रहा। पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए हैं।
म्यांमार में आज 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो लगातार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके ज़ोरदार झटकों का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया