अखिलेश की पार्टी के सांसद के पिता ने दी JE को धमकी…कहा सपा की सरकार आने दो… तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे… बिजली चोरी के मामले में फंसे सांसद..!

संभल के समाज वादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ने बिजली चेक करने पहुंचे जेई को धमकी दी है। सांसद के पिता ने समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर कबाड़ बनाने की धमकी दी है। ऐसे में जेई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

JE ने बनाया वीडियो,पुलिस से की शिकायत

जेई को धमकी देने की घटना नखासा थाना क्षेत्र में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास की जहां बिजली महकमे की टीम बिजली चेक करने पहुंची थी। बिजली महकमे के लोगों ने धमकी का वीडिओ बनाया और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। जेई की तहरीर पर पुलिस ने सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ धमकी और सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

सांसद के लिए बुधवार का दिन अब तक का सबसे खराब दिन रहा। जहां सांसद के खिलाफ बिजली चोरी और सांसद के पिता के खिलाफ धमकाने के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने की दो अलग अलग एफआईआर हुई हैं । शफीकुर्रहमान बर्क के 6 दशक के राजनैतिक कार्यकाल में एक दिन में कभी भी दो प्राथमिकियां दर्ज नहीं की गई। संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। उनके परिवार वाले भी अब आपा खोते नजर आने लगे हैं। गुरुवार 19 दिसंबर को बिजली विभाग की टीम उनके घर चेकिंग के लिए पहुंची थी। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने दो अधिकारियों को सरकार बदलने पर बदला लेने की धमकी दे डाली।

सरकार बदलने दो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे…!

लखनऊ  के अवर अभियंताओं से उन्होंने यहां तक कहा सरकार बदलने दो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा उनकी एक आवाज सुनकर पूरा दीपासराय अपने अपने घर से बाहर निकल आएगा। इसी के बाद बिजली अभियंताओं की तहरीर पर सांसद के पिता और उनके दो सहयोगियों वसीम और सलमान पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दरअसल बिजली विभाग की टीम भारी पुलिसबल के साथ सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच के लिए पहुंची थी। टीम आवास की दूसरी मंजिल पर बिजली उपकरणों की लोड चेकिंग कर ही रही थी। इस बीच सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क भड़क गए। जांच के दौरान अवर अभियंता बीके गंगल और अजय शर्मा का सामना सांसद के पिता से हुआ तो, दोनों ने आरोप लगाया कि ममलूकुर्रहमान ने उन्हें धमकाया और कहा सरकार बदल जाने दो, तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version