नवरात्रि पर किसानों को मिलेगा तोहफा, इस द‍िन खाते में आएंगे 2000 रुपये

नवरात्रि पर किसानों को मिलेगा तोहफा, इस द‍िन खाते में आएंगे 2000 रुपये

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. इस योजना के तहत देशभर के 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में नवरात्रि के दौरान 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. सरकार ने पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है.

5 अक्‍टूबर को क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर होगा पैसा
पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 5 अक्‍टूबर को क‍िसानों के ल‍िये 18वीं क‍िस्‍त का पैसा जारी करेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के गरीब क‍िसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थ‍िक मदद दी जाती है. इस पैसे को डीबीटी के जर‍िये उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर क‍िया जाता है. यह क‍िस्‍त 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में क‍िसानों को दी जाती है.

योजना का लाभ उठाने के लिए eKYC है जरूरी
अगर आपको पीएम किसान योजना का पैसा अपने खाते में रिसीव करना है, तो आपको पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी करना अनिवार्य है. जिन लोगों के पास पीएम किसान का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें योजना का लाभ मिलने में दिक्कत आएगी. पीएम किसान पोर्टल पर आप मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के सहारे ओटीपी की मदद से अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं. अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी आप ई-केवाईसी का काम पूरा करवा सकते हैं.

 

 

Exit mobile version