हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना समाप्त,किसानों के मंच पर चला बुलडोजर

हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना समाप्त,किसानों के मंच पर चला बुलडोजर

हरियाणा-पंजाब पर स्थित शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले करीब 13 माह से चल रहे किसानों के धरने को पंजाब सरकार ने बुधवार आधी रात को पुलिस की मदद से हटा दिया। पुलिस की टीम ने बुलडोजर की मदद से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बनाए गए मंच को ढहा दिए और टेंट भी उखाड़ दिए गए।

खुलेगा एनएच-44, कंक्रीट बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटाया
खनौरी से प्रदर्शनकारी किसान हटाए गए
3 हजार पुलिसकर्मी तैनात
विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे किसान
पंढेर और डल्लेवाल समेत हिरासत में करीब 200 किसान

शंभू और खनौरी बॉर्डर के आसपास इंटरनेट किया बंद
पंजाब पुलिस की टीम ने अब खनौरी बॉर्डर पर भी धरनास्थल खाली करवा दिया है। पुलिस की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। दौरान किसान नेता पंढेर और डल्लेवाल समेत करीब 200 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया गया । इतना ही नहीं किसानों के पोस्टर-बैनर, मंच और टेंट को पुलिस हटा दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर के आसपास इंटरनेट बंद कर दिया है।

13 फरवरी 2024 से धरने पर बैठे थे किसान
बता दें किसान यहां पिछले साल13 फरवरी-2024 से धरने पर बैठ थे। इससे पहले केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार काे चंडीगढ़ में हुई बैठक भी बेनतीजा रही। पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों पर की गई पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह की ओर से कहा गया है कि जल्द ही पूरी सड़क को साफ कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। शम्भू बॉर्डर पर किसानों की ओर से लोहे का का जो मंच तैयार किया गया था पुलिस ने उसे भीबुलडोज़र की मदद से तोड़ दिया है। पटियाला के SSP नानक सिंह ने बताया कि हमने अलग अलग ज़िलों से पुलिस फ़ोर्स को बुलाया है। आज गुरुवार की रात तक काफ़ी हद तक शम्भू बॉर्डर रोड क्लियर कर दिया जाएगा।

Exit mobile version