नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

देश और विदेशों में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच नहीं हैं। 21 सितंबर यानी आज बुधवार को उनका निधन हो गया है।  राजू श्रीवास्तव पिछले 42 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। हालांकि डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। बता दें कि 59 वर्षीय अभिनेता को बीते 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीच में राजू की तबीयत में थोड़ा सा सुधार भी दुखा गया। डाॅक्टरों को भी उम्मीद की कीरण नजर आने लगी लेकिन  अचानक उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई। राजू को लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। डॉक्टरों का कहना था कि उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही थी। इसी वजह से वह होश में भी नहीं आ पाए थे। बता दें राजू श्रीवास्तव को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद से वह बीते 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। करीब 42 दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद भी एक्टर को होश नहीं आया था। कॉमेडियन की एमआरआई रिपोर्ट में दिमाग के एक हिस्से में इंजरी के निशान होने की बात सामने आई थी। डॉक्टर्स का कहना था कि ये इंजरी दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से हुई थी।

हंसाते हंसाते रुला गए राजू श्रीवास्तव

देश और विदेशों में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच नहीं हैं। बुधवार 21 सितंबर को उनका निधन हो गया।  राजू श्रीवास्तव पिछले 42 दिन से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। जहां उनका इलाज चल रहा था। हालांकि डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। बता दें कि 59 वर्षीय  हास्य कलाकार  को बीते 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीच में राजू की तबीयत में थोड़ा सा सुधार भी दुखा गया। डाॅक्टरों को भी उम्मीद की कीरण नजर आने लगी लेकिन  अचानक उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई। राजू को लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। डॉक्टरों का कहना था कि उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही थी। इसी वजह से वह होश में भी नहीं आ पाए थे। बता दें राजू श्रीवास्तव को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद से वह बीते 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। करीब 42 दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद भी एक्टर को होश नहीं आया था। कॉमेडियन की एमआरआई रिपोर्ट में दिमाग के एक हिस्से में इंजरी के निशान होने की बात सामने आई थी। डॉक्टर्स का कहना था कि ये इंजरी दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से हुई थी।

याद रहेगी लालू और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री
कॉमेडी की दुनिया में गजोधर भईया की भूमिका निभाने वाले राजू श्रीवास्तव भारत के पसंदीदा हास्य कलाकारों में से एक थी। राजू श्रीवास्तव जी के इस किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया की उन्हें गजोधर भईया के नाम से जाना जाने लगा था। हालांकि राजू श्रीवास्तव को लोग राजू भईया और कॉमेडी का बादशाह भी कहतेथे।  राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन होने के साथ साथ एक बेहतरीन मिमिक्री कलाकर भी थ। उन्होंने अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकारों और राजनेताओं खासकर लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री की। उन्होंने बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में छोटी छोटी भूमिकाएं निभाई थी। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी कदम रखा था लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली।

जिम में एक्सरसाइज करते वक्त आया था दिल का दौरा
बता दें राखी के दिन राजू श्रीवास्तव को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त दिल का दौरा पड़ा था।  वे ट्रेड मिल करते वक्त अचानक गिर गए थे। फिर उन्हें एम्स भर्ती किया गया। न्यूज एंकर्स और रिपोर्टर की जमकर की कॉमेडी राजू श्रीवास्तव ने न्यूज चैन्लस के एंकर्स और रिपोर्टस पर जमकर कॉमेडी की। चैनलो के बदलते दौर और ब्रेक्रिंग न्यूज की होड राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी का हिस्सा रही थी। चैनल्स में बाढ पर की गई रिपोर्टिग की कॉमेडी हो या फिर किसी की आत्महत्या की रिपोर्टिग हो।

कॉमेडी के साथ साथ राजनीति से भी है नाता  
राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया  के सरताज बादशाह थे। राजू श्रीवास्तव ने कामेडी में झंडे गाडे। बाद में  सियासत में राजू की एंट्री 2014 में हुई थी। राजू श्रीवास्तव उत्तरप्रदेश के  कानपुर के रहने वाले थे।। 2014 में समाजवादी पार्टी ने राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी से चुनाव लडाना चाहिए। लेकिन राजू श्रीवास्तव ने अखिलेश यादव को मना कर दिया था। दऱअसल 2014 में राजू श्रीवास्तव ने मोदी लहर को समझ लिया था। यही वजह रही कि गजोधर भैया समझ गए थे कि बीजेपी के किसी बडे चेहरे के आगे टिक पाना उनके लिए संभव नहीए इसलिए उन्होने 2014 में ही बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।

राजू श्रीवास्तव को बनाया था फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष 
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राजू श्रीवास्तव को मोदी सरकार आने के बाद उत्तरप्रदेश में बडा पद दिया था। राजू श्रीवास्तव की देखरेख में नोएडा में फिल्म सिटी बनकर तैयार हुई थी। फिल्म सिटी डवलप करने का सारा दारोमदार राजू श्रीवास्तव के हाथ में ही था। राजू श्रीवास्तव का मानना था कि फिल्म सिटी बनने से फिल्मो में इंट्रेसट रखने वालो को मुंबई नही जाना पडेगा।

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड हो गया था 
देश के बहुप्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वस्थय के बारे में प्रतिदिन नई जानकारी सामने आती रही। राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड हो गया था लेकिन ब्रेन डेड का यह मतलब बिलकुल नहीं होता कि इंसान कोमा में चला गया। राजू श्रीवास्तव 58 साल की उम्र में इस गंभीर बीमारी से जूझते रहे। बता दे की जिंदगी और मौत के बीच राजू श्री वास्तव झूल रहे थे। देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हे ये ब्रेन डेड की बीमारी के बारे में पता नहीं है।  बता दे कमेड़ियन राजू श्री वास्तव 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान बेहोश हो गए थे ।फिर उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।  मौत की जंग लड़ते रहे राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड हो गया था। जिसके वजह से उनका ब्रेन काम करना बंद कर दिया था। जिसके वजह से मशीनों के जरिये उनका हार्ट पंप किया जा रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।  बता दे की जब इंसान ब्रेन डेड का यह मतलब बिलकुल नहीं है की की इनसान लम्बे समय तक बेहोशी में रहे या फिर कोमा में क्युकी इंसान कोमा में रहता है लेकिन जीवित रहता है लेकिन जब ब्रेन डेड हो जाता है तो दिमाग की कोशिकाएं काम करना बंद कर देती है यह अधिकतर तभी होता है जब इंसान के सर पर कोई चोट लगाती है या मरीज ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी का शिकार हो।

Exit mobile version