सोना तस्करी में पकड़ी गई मशहूर एक्ट्रेस! हुई गिरफ्तार

सोना तस्करी में पकड़ी गई मशहूर एक्ट्रेस! हुई गिरफ्तार

कन्नड़ फ़िल्म एक्ट्रेस राम्या राव हैं, कन्नड़ फ़िल्म एक्ट्रेस राम्या राव को दुबई से बैंगलोर पहुँचने पर एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया । उन के पास से 14.8 KG Gold बरामद हुआ है जिस की बाजार में कीमत 12.56 करोड़ दर असल राम्या राव पिछले कई महीनों से लगातार दुबई से बैंगलोर के चक्कर लगा रही थीं. लगातार इंटरनेशनल ट्रिप की वजह से DRI की निगाह उनपर थी. शक था के वो किसी गैंग के लिए काम कर रही हैं ।कल जब वो दुबई से लौटीं तो उन्हें एयर पोर्ट पे ही धर लिया गया

राम्या राव पिछले कई महीनों से लगातार दुबई और बैंगलोर के चक्कर लगा रही थीं
15 किलो सोने की तस्करी करती पकड़ी गईं कर्नाटक के सीनियर IPS अफसर की बेटी और कन्नड फिल्म की एक्ट्रेस रान्या राव , पति के साथ कर रही थीं स्मगलिंग, बताते हैं कि वे एक बड़े स्मगलिंग नेटवर्क से जुड़ी थीं।। DRI ने जिस महिला को ₹12.56 करोड़ के Gold के साथ गिरफ्तार किया था

कैसे पकड़ी गईं रान्या?
3 मार्च को जब रान्या दुबई से लौट रही थीं, तब एयरपोर्ट पर उनकी सघन जांच की गई, जिसमें उनके पास 14 किलो सोने की छड़ें और 800 ग्राम सोने के गहने बरामद हुए। DRI को पहले से ही उनकी लगातार दुबई यात्राओं पर शक था, जिसके चलते उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने रान्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। DRI अब यह जांच कर रही है कि क्या इस तस्करी नेटवर्क में पुलिस या किसी अन्य लॉ एंफोर्समेंट एजेंसी के कर्मचारी भी शामिल थे।

 

Exit mobile version