क्या कंगाल हो गई है पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की फैमिली…? इस देश की सरकार ने घोषित किया दिवालिया

क्या कंगाल हो गई है पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की फैमिली…? इस देश की सरकार ने घोषित किया दिवालिया

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को ब्रिटेन में दिवालिया घोषित करते ही सवाल उठ रहे हैं की क्या पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की फैमली कंगाल हो गई है। दिवालिया घोषित करने की यह स्थिति तब बनी जब पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बेटे
हसन नवाज पर लंदन में करीब 10 मिलियन पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में 1,12,13,64,000.00 रुपए का आयकर टैक्स बकाया हो गया है। लंदन प्रशासन की और से इस मामले में सख्त कदम उठाया जा रहा है। हसन नवाज के खिलाफ दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जो अगले माह अप्रैल 2025 में लागू हो सकती है।

यहां बताते चलें कि हसन नवाज पाकिस्तान के मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ के भतीजे हैं। इतना ही नहीं उनकी बहन मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्रीभी हैं। ब्रिटिश प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक सूची में हसन नवाज का नाम भी शामिल किया गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार उनका आयकर टैक्स 2015-16 से बकाया है। जिस पर लंदन में अब भारी जुमार्ना लग चुका है। ब्रिटिश कानून के तहत यदि कोई व्यक्ति अपने टैक्स का भुगतान करने में असफल रहता है, तो उसे ब्रिटिश कानून के अनुसार दिवालिया घोषित किया जा सकता है। इतना ही नहीं उसकी संपत्ति को जब्त कर बकाया राशि की वसूली की जा सकती है।
बता दें

पनामा पेपर लीक में भी आया था हसन नवाज का नाम पाकिस्तान के मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ के भतीजे
हसन नवाज का नाम इससे पहले पनामा पेपर लीक मामले में भी सामने आया था। जिसमें उन पर अवैध संपत्ति को अर्जित करने के साथ ही काले धन को छुपाने का भी आरोप लगा था। इसी विवाद के बाद हसन नवाज ने अपनी एक संपत्ति 38 मिलियन पाउंड में अली रियाज मलिक को बेच दी थी। हालांकि हसन नवाज के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपने सभी टैक्स चुका दिए थे, लेकिन ब्रिटिश प्रशासन की ओर से उनसे अतिरिक्त कर की मांग की। जिसे हसन नवाज ने देने से इनकार कर दिया।…
प्रकाश कुमार पाण्डेय

 

 

 

 

Exit mobile version