तनाव के बीच पाकिस्तान से चल रही फेक न्यूज की फैक्ट्री…! ऐसे जानें इन फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट्स की सच्चाई
भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान फेक न्यूज़ की फैक्ट्री भी बन गया है। यूजरनेम में पंडित, गुप्ता, राजपूत और शर्मा वर्मा हो सकते है। डीपी पर तिरंगा लगा रखा है। भारत की पाकिस्तान पर कार्रवाई के बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा और गलत सूचना फैलाने वाले कई एकाउंट्स की बाढ़ ही आ गई है।
- भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी पाक का प्रोपेगेंडा
- फर्जी नाम से पाकिस्तानी चला रहे सोशल मीडिया एकाउंट्स
- भारत सरकार ने 8 हजार एकाउंट्स को किया ब्लॉक
हजारों अकाउंट्स भारतीय नाम से चला रहे हैं। जो पाकिस्तानी के लोग चला रहे हैं। किसी अकाउंट का ऑपरेटर खुद को भारतीय सेना का पूर्व अधिकारी बता रहा है तो कई अकाउंट हिंदू नाम से खोल गए हैं। यह स्वयं को कांग्रेस या बीजेपी जैसी पार्टियों के समर्थन भी बताते हैं। भारत सरकार इन एकाउंट्स की पहचान कर उन्हें ब्लैक कर रही है। पिछले दिनों ऐसे करीब 8 हजार सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से हर दिन ऐसे हजारों फैक अकाउंट बनाए जा रहे हैं।
इन फर्जी अकाउंट को पहचानना बहुत आसान है। जिससे उनके प्रोपेगेंडा से बचा जा सके। सबसे पहले सोशल मीडिया अकाउंट्स का यूजर नेम और स्पेलिंग चेक करें। यह हिंदू नाम राजपूत गुप्ता शर्मा वर्मा जैसे होते हैं। बायो में भी देशभक्त के नारे लिखे हो सकते हैं। लेकिन इनमें निजी जानकारी बहुत कम होती है और यह हाल ही में क्रिएट होते हैं। इसलिए इनकी तारीख पर सबसे पहले गौर करें ऐसे फर्जी अकाउंट पर खुद के बजाय प्रसिद्ध व्यक्ति की फोटो लगी होती है। यह फोटो स्टॉक इमेज या एआई से बनी होती है या चोरी की हुई फोटो हो सकती है।
ऐसे में इनकी सच्चाई जानने के लिए गूगल इमेज में खोले तो पता चल जाएगा कि यह फर्जी हैं। इतना ही नहीं फर्जी अकाउंट भारतीय होने का दावा करते हैं लेकिन भाषा में पाकिस्तानी प्रभाव अलग ही झलकता है। ऐसे में इन फर्जी अकाउंट की वर्तनी उर्दू और पंजाबी शब्द चेक करें तो आसानी से पकड़ा जा सकता है कि यह फेक न्यूज़ है।…प्रकाश कुमार पांडेय